उत्तर प्रदेश की योगी सरकार राशन वितरण (ration distribution)में होने वाली धांधलियों और राशन की दुकानों पर लगने वाली लम्बी लाइनों से आम जनता को छुटकारा दिलाने के लिए प्रयासरत है। जिसके तहत योगी सरकार मोबाइल में मैसेज की सुविधा का इस्तेमाल करेगी।
सभी राशनकार्ड होंगे आधार कार्ड से लिंक(ration distribution):
- योगी सरकार राशन वितरण प्रणाली और राशन की दुकानों पर लगने वाली लाइनों को खत्म करने की तैयारी में है।
- जिसके लिए सरकार मैसेज की सुविधा का इस्तेमाल करेगी।
- इसके लिए सरकार सभी राशनकार्ड को आधार कार्ड से लिंक करवाएगी।
- जिसमें अब तक 70 फ़ीसदी कार्ड होल्डर को आधार से जोड़ा जा चुका है।
- वहीँ बाकी बचे 30 फ़ीसदी कार्डों का काम भी जल्द ही पूरा हो जायेगा।
- जिसके बाद ये मैसेज की सुविधा शुरू हो जाएगी।
- मैसेज की सुविधा इस साल के अक्टूबर से शुरू हो सकती है।
तय तारीख पर आएगा मैसेज(ration distribution):
- आम जनता को राशन वितरण धांधली और राशन की दुकानों पर लम्बी लाइन से बचाने की तैयारी सरकार कर चुकी है।
- योजना के तहत सरकार सभी APL, BPL कार्ड को आधार से जोड़ रही है।
- इस योजना के तहत एक निश्चित तारीख को जिला सप्लाई केंद्र के एक व्यक्ति द्वारा सभी को मैसेज भेजा जायेगा।
- मैसेज में यह बताया जायेगा कि, कार्ड धारक को कितना राशन, चीनी, तेल, अनाज इस महीने मिलना है।
- साथ ही साथ धारक को कितना पैसे भुगतान करना है, इसकी जानकारी भी मैसेज में दी जाएगी।
- इस सुविधा के लिए खाद्य एवं रसद विभाग ने ऐसी टेक्नोलॉजी पर काम करना भी शुरू कर दिया है।
- साथ ही सरकार इस योजना के जरिये अवैध वसूली को भी रोकने की तैयारी में है।
धांधली की दर्ज करा सकेंगे शिकायत(ration distribution):
- योगी सरकार राशन कार्ड मामले में धांधली को लेकर भी सख्त है।
- जिसके लिए सरकार द्वारा धांधली की शिकायत के लिए नंबर की सुविधा शुरू की गयी है।
- धांधली की शिकायत टोल फ्री नंबर: 1800-180-0150 और 1967 की जा सकेगी।
- जिससे शिकायतों का निपटारा जल्द किया जा सके।
- ज्ञात हो कि, यह सभी शिकायतें एक कॉल सेंटर में दर्ज होंगी।
अब तक इतना हुआ आधुनिकीकरण(ration distribution):
- सरकार द्वारा अब तक अन्तोदय योजना के तहत 40, 94, 500 राशन कार्डों को डिजिटल श्रेणी में जोड़ दिया गया है।
- वहीँ राशन की कुल 79, 663 दुकानों का अभी आधुनिकीकरण कर दिया गया है।