उत्तर प्रदेश के अयोध्या जिले में रामजन्मभूमि और बाबरी मस्जिद का मामला देश की सर्वोच्च अदालत सुप्रीम कोर्ट में लंबित है, गौरतलब है कि, सुप्रीम कोर्ट ने मामले में दोनों पक्षों को आपसी सहमति से फैसला लेने की बात कही थी, साथ ही सुप्रीम कोर्ट ने यह भी कहा था कि, वो मध्यस्ता के लिए तैयार हैं। इसी क्रम में श्री श्री रवि शंकर भी बुधवार 15 नवम्बर को राजधानी लखनऊ पहुंचे थे, जहाँ उन्होंने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मुलाकात की थी। जिसके बाद श्री श्री रविशंकर अयोध्या के दौरे पर पहुंचे थे, जहाँ उन्होंने राम मंदिर और रामलला के पक्षकारों से मुलाकात की थी। इसी क्रम में शुक्रवार 17 नवम्बर को श्री श्री रविशंकर ने राजधानी लखनऊ स्थित ऐशबाग ईदगाह के फरंगी महली से मुलाकात की थी, मुलाकात के बाद श्री श्री रविशंकर मीडिया से मुखातिब हुए थे।
जल्दबाजी से हल नहीं निकलेगा:
- कोई एजेंडा लेकर नहीं चल रहे हैं, थोड़ा वक्त लगेगा,
- जल्दबाजी से हल नही निकलेगा लेकिन इसकी कोशिश जारी रहेगी
- कोर्ट का फैसला हम मानते हैं लेकिन जो दिल से हम लोग फैसला लेंगे उसकी अलग बात होगी
- हम चाहते हैं राम मंदिर का यह मुद्दा हम लोग आपसे मुलाकात और बातचीत से हल कर लें
क्या बोले फरंगी महली:
- श्री श्री यहां पर आए थे हमने उनका स्वागत किया,
- राम मंदिर पर ही नहीं कई मुद्दों पर हमारी बात हुई,
- हम भी चाहते हैं कि राम मंदिर जल्द से जल्द बन जाए और यह मसला हल हो जाये