गांव-गांव में धधक रही कच्ची शराब की भट्टियां,पुलिस बेखबर..
- चित्रकूट: गांव-गांव में धधक रही कच्ची शराब की भट्टियां, पुलिस बेखबर..
- शाम होते ही धधक पड़ती कच्ची शराब बनाने की भट्टियां,होली के त्योहार के चलते इन दिनों ग्रामीणांचलों में बनी कच्ची शराब की मांग बढी, माफिया बेखौफ होक बिकवा रहे कच्ची शराब,इस कारोबार में लिप्त लोगों ने अपने कारोबार को भी तेज कर दिया,
- इन दिनों गोरखधंधे वालों को आबकारी विभाग का इस ओर नहीं कोई ध्यान,पुलिस भी इन दिनों चुनाव में व्यस्त,यहां कुछ गांव ऐसे भी है जहां रात दिन शराब भट्टियों को धधखते देखा जा सकता है,
- स्थानीय पुलिस भी जान कर बनी अंजान, क्योंकि जब तक उस पर उच्चाधिकारियों का नहीं पड़ता दबाव तबतक वह इन कारोबारियों को नहीं लगाती हाथ,
- जिले के तमाम गांव में सूर्यास्त होते ही शराब बनाने की धधक उठती हैं भट्टियां,स्थानीय पुलिस सब कुछ जान कर भी इन कारोबारियों पर नहीं करती कोई कार्रवाही।
- …शराब की बिक्री से गांव का माहौल खराब,ग्रामीणों की माने तो शराब पीकर महिलाओं व युवतियों से करते हैं अभद्र व्यौहार, इस स्थिति मे महिलाओं व युवतियों को घर से निकलना दूभर।
रिपोर्ट- ✍?सचिन वंदन
[penci_related_posts taxonomies=”undefined” title=”Up news” background=”” border=”” thumbright=”no” number=”6″ style=”grid” align=”none” displayby=”recent_posts” orderby=”random”]
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें