गुरूवार को कानपुर में पहली बार होने जा रही भारतीय रिजर्व बैंख (RBI) की सेंट्रल बोर्ड की बैठक में शामिल होने के लिए आरबीआई गवर्नर उर्जित पटेल कानपुर पहुंच चुकें हैं। बैठक में शामिल होने के लिए आरबीआई चीफ पहले लखनऊ एयरपोर्ट पर उतरें जहां से वह कानपुर रवाना हुए। अपने दो दिवसीय कार्यक्रम में उर्जित पटेल कानपुर के होटल लैंडमार्क में ठहरे हुए है। उर्जित पटेल कल आरबीआई में सुबह 10 बजे से शाम 6 बजे तक बैठक में शामिल होंगे। कल कानपुर में आरबीआई के 22 सदस्यों की सेंट्रल बोर्ड की बैठक होगी।
- बैठक में भारत सरकार की अपेक्षाओं के अनुसार औद्योगिक विकास के लिए मुद्रा योजना में सरलीकरण की बात हो सकती है।
- लेकिन इसके साथ ही वैश्विक मंदी, ब्रेग्जिट और अन्य कारकों पर भी ध्यान दिया जाएगा।
- माना जा रहा है कि लुभाने वाले प्रस्तावों के साथ आर्थिक सुधार गति को भी आगे बढ़ाया जाएगा।
- इसके अलावा वित्तीय समावेशन को और प्रगति देने के लिए ग्रामीण क्षेत्रों में बैंकिंग उत्पादों पर भी विचार किया जाएगा।
- देश की आर्थिक और मौद्रिक नीति तय करने वाली इस बैठक में प्रमुख मुद्दा निवेश का माहौल तैयार करने वाली योजनाओं को बेहतर बनाना, उनका नियमन करना और सतत निगरानी रखना होगा।
- विभिन्न क्षेत्रों के दिग्गज कृषि और मैन्युफैक्चरिंग क्षेत्र में निवेश बढ़ाने के लिए मौद्रिक नीति तय करते वक्त इसका ध्यान रखेंगे।
स्थिति सकारात्मकः
- पिछली दो तिमाही में बैंकिंग, निर्यात और विदेशी मुद्रा भंडार की स्थिति सकारात्मक है।
- वहीं विभिन्न क्षेत्रों में बैंकों की क्रेडिट ने भी बेहतरीन प्रदर्शन किया है।
- सितंबर माह में कृषि क्षेत्र में बैंकों की क्रेडिट वृद्धि 1.5 फीसद, सेवा क्षेत्र में 6.2, मुद्रा कोष में 0.58 फीसद रही।
- एटीएम से लेनदेन तकरीबन 2.26 लाख करोड़ रुपये पहुंच गया है तो क्रेडिट कार्ड से खरीदारी 26 हजार करोड़।
- वैश्विक मंदी के बाद भी भारतीय अर्थव्यवस्था में प्रगति के यह आंकड़े सुखद हैं।