पीएम मोदी ने बड़ा फैसला लेते हुए कालाधन पर लगाम लगाने के लिए 500 और 1000 रुपये के नोट बंद करने का ऐलान किया है। ये नियम मंगलवार आधी रात से लागू हो चुका है। आतंकवाद और जाली नोटों के जाल से देश को तबाह करने वालों के खिलाफ सरकार ने फैसला लिया है। काले धन को लेकर अब तक का सबसे बड़ा फैसला माना जा रहा है। लेकिन इसके साथ ही देश में अफरा-तफरी का माहौल पैदा हो गया है। लोगों के पास जो नकदी पड़ा है वो उनके लिए दिक्कत की वजह बन गया है।
- इस बीच राजधानी के बैंको ने चुनौतीयों से निपटने की तैयारियां तेज कर दी है।
- लखनऊ में लगे 1000 से अधिख एटीएम को बंद कर दिया गया है।
- केन्द्र सरकार से निर्देश मिलने के बाद राजधानी के ये एटीएम दो दिन के लिए बंद किये गए हैं।
- इसके साथ ही सभी बैंको के एटीएम में 2000 रूपये की क्रेडिट लिमिट सेट करने का काम चल रहा है।
- इस एटीएम मशीनो में 500 और 2000 रूपये के नए नोटों की फीड़िग भी की जा रही है।
- मालूम हो कि कुछ दिनों तक एक एटीएम कार्ड से सिर्फ 2000 रूपये ही निकाले जा सकते हैं।
- बाद में बैंक एटीएम द्वारा 4000 रूपये निकालने की सुविधा जारी करेंगे।
कल बैंक में बदल सकते हैं नोटः
- बरहाल बैंको ने तैयारियां तेज कर दी है, सभी बैंको के कर्मचारी और अफसर बैठक कर रहें हैं।
- बैंको ने नोटो को बदलने के लिए आने वाली चुनौतियों से निपटने के लिए भी तैयारी की है।
- कल सभी बैंको के ब्रांचो को खोलने की तैयारी की जा रही है।
- इसके लिए एसबीआई के करेंसी चेस्ट सेंटर में 2000 का नया नोट पहुंच चुका है।
- जहां से इसे बैंको की शाखाओं और एटीएम में भेजा जाएगा।
- कल से बैंको की सभी शाखाओं में ग्राहकों को पुराने 500 और 1000 के नोट के बदले में नए नोट बाटे जाएंगे।
- इस बीच बैंक प्रबंधकों ने कल से होने वाली भारी भीड़ के मद्देनजर प्रशासन के सुरक्षा की मांग भी की है।