पीएम मोदी ने बड़ा फैसला लेते हुए कालाधन पर लगाम लगाने के लिए 500 और 1000 रुपये के नोट बंद करने का ऐलान किया है ये नियम मंगलवार आधी रात से लागू हो गया है। आतंकवाद और जाली नोटों के जाल से देश को तबाह करने वालों के खिलाफ सरकार ने ये फैसला लिया है। काले धन को लेकर अब तक का सबसे बड़ा फैसला माना जा रहा है।
- पीएम मोदी ने भले ही लाइव शो में उसी रात से 1000 और 500 के नोट बंद करने की घोषणा की है।
- लेकिन आरबीआई की बात करें तो सुबह से मुख्यालय स्तर से गोपनीय तैयारियां शुरू हो गईं थीं।
- मंगलवार को अधिकतर बैंकों के एटीएम का सर्वर डाउन रहा और पैसे की निकासी नहीं हुई।
- हालांकि बैंक प्रबंधन इसके पीछे स्थानीय कारण बता रहे थे।
- इसके अलावा भारतीय रिजर्व बैंक की वेबसाइट भी रात साढ़े आठ बजे के बाद से नहीं खुली।
नहीं है घबराने की जरूरतः
- भारतीय रिजर्व बैंक द्वारा जारी किए गए दो हजार रुपये के नये नोट बैंको तक पहुंच चुके हैं।
- इन नोटों को मंगलवार तक सभी आरबीआई की क्षेत्रीय करेंसी चेस्ट तक पहुंचा दिया गया है।
- मंगलवार को ही भारतीय स्टेट बैंक की मुख्य शाखा में इन नोटों से जुड़े कुछ गोपनीय काम कराए गए हैं।
- इस दौरान गोपनीयता बरतने के लिए कर्मियों को मोबाइल फोन तक अंदर नहीं ले जाने दिये गये।
- बताया जा रहा है कि ये नेट एटीएम में फीड किये जाएंगे, इस पर आज स्थिति स्पष्ट हो सकती है।
- हालांकि आज ग्राहकों के लिए बैंको में कोई काम नहीं होगा, सभी बैंक कर्मियों को इन नोटों से संबंधित काम में लगाया जाएगा।
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें