उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में मेट्रो की सुविधा जल्द ही शुरु होने वाली है, जिसके लिए मेट्रो को सभी मानकों पर आधारित टेस्ट से गुजारा जा रहा है। इसी क्रम में मंगलवार 28 फरवरी को सूबे की राजधानी लखनऊ में एक बार फिर से मेट्रो का ट्रायल होना है।
RDSO करेगा लखनऊ मेट्रो का ट्रायल:
- उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में मेट्रो का निर्माण कार्य जारी है।
- लखनऊ मेट्रो को जनता के बीच जाने से पहले सभी मानकों पर आधारित टेस्ट से गुजारा जा रहा है।
- इसी क्रम में मंगलवार को सूबे की राजधानी लखनऊ में मेट्रो का ट्रायल होना है।
- जिसके लिए सभी तैयारियां पूरी कर ली गयी हैं।
- लखनऊ मेट्रो का यह ट्रायल RDSO के द्वारा किया जायेगा।
इतनी रफ़्तार पर RDSO करेगा ट्रायल:
- मंगलवार को RDSO राजधानी लखनऊ में मेट्रो का ट्रायल करेगा।
- ट्रायल के दौरान लखनऊ मेट्रो की रफ़्तार 70 से 80 किमी/घंटा रखी जाएगी।
- गौरतलब है कि, सोमवार को भी लखनऊ मेट्रो का ट्रायल किया गया था।
- जिस दौरान मेट्रो की रफ़्तार को 60 किमी/घंटा रखी गयी थी।
- यह ट्रायल ट्रांसपोर्ट नगर से चारबाग तक किया गया था, जो कि सफल रहा था।
CRS जाएगी रिपोर्ट:
- RDSO मंगलवार को लखनऊ मेट्रो का ट्रायल करेगा।
- ट्रायल के बाद की रिपोर्ट को RDSO द्वारा CRS को भेजा जायेगा।
- RDSO के बाद कमिश्नर रेलवे भी सेफ्टी की जांच करेंगे।
- इन दोनों टेस्ट के बाद लखनऊ की जनता मेट्रो में सफ़र कर सकेगी।