उत्तर प्रदेश के हाथरस में बसपा के लोकलेखा समिति के अध्यक्ष और हाथरस के सादाबाद से विधायक रामवीर उपाध्याय आय से अधिक सम्पति मामले में दोष मुक्त पाए गए. रामवीर उपाध्याय के आय से अधिक मामले में दोष मुक्त पाए जाने के बाद बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष केशव प्रसाद मौर्य ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान कहा कि उत्तर प्रदेश में भाजपा की सरकार बनने पर पूर्व मंत्री नसीमुद्दीन और रामवीर उपाध्याय के खिलाफ दोबारा जांच होगी और इन्हें जेल भेजा जायेगा.
रामवीर उपाध्याय ने केशव प्रसाद मौर्या पर किया पलटवार
- हाथरस के सादाबाद क्षेत्र से विधायक रामवीर उपाध्याय को आय से अधिक सम्पति मामले में दोष मुक्त पाया गया.
- जिस पर बसपा प्रदेश अध्यक्ष केशव प्रसाद मौर्या ने प्रेस कांफ्रेंस के दौरान कहा की बीजेपी सरकार आने के बाद इसकी दोबारा जांच की जाएगी और पूर्व मंत्री नसीमुद्दीन और रामवीर उपाध्याय को जेल भेज जायेगा.
- केशव प्रशाद मौर्य के इस बयान पर पलटवार करते हुए रामवीर उपाध्याय ने कहा की इस बार उत्तर प्रदेश में बसपा की सरकार बनेगी.
- जिसके बाद केशव प्रशाद मौर्य के खिलाफ ह्त्या लूट अपहरण जैसे जितने भी आपराधिक मुकदमे दर्ज है सरकार बनते ही सभी मामलो की जाँच होगी और केशव प्रशाद मौर्य को जेल भी भेजा जायेगा.