लखनऊ मेट्रो (lucknow metro) में सफर करने वालों के लिए एक आवश्यक सूचना है। वह ये है कि अगर मेट्रो में बिना टिकट यात्रा की तो एक महीने की जेल का प्रावधान है।
- यह इसकी गाइडलाइन में प्रावधान है।
- शराब पीकर मेट्रो (lucknow metro) में यात्रा करने वालों पर जुर्माना वसूला जायेगा।
- अगर आप कोई आपत्तिजनक वस्तु या सामान लेकर यात्रा करेंगे तो पांच साल की सजा का प्रावधान है।
- इतना ही नहीं मेट्रो स्टेशन (lucknow metro) पर अगर कोई पान-मसाला खाता या थूकता मिला उस पर 200 रुपये का जुर्माना लगेगा।
- इसकी निगरानी कर्मचारियों के आलावा स्टेशन (lucknow metro) पर लगे सीसीटीवी से भी की जायेगी।
ये भी पढ़ें- मेट्रो स्टेशन पर पान-मसाला खाने वालों पर लगेगा 200 रुपये का जुर्माना!
हाईटेक फीचर्स से है लैस लखनऊ मेट्रो
- बता दें कि लखनऊ मेट्रो (lucknow metro) चलने के लिए एकदम तैयार है।
- मेट्रो स्टेशन भी बनकर तैयार हो गए हैं।
- जल्द ही लखनऊ मेट्रो (lucknow metro) का सफर करना आसान होगा।
- ट्रांसपोर्ट नगर से चारबाग तक मेट्रो स्टेशनों को फाइनल टच दिया जा चुका है।
- यात्रियों की सुविधा के लिए एस्केलेटरर्स और लिफ्ट का भी काम पूरा हो गया है।
- टिकट काउंटर से टिकट लेने के साथ टोकन और स्मार्टकार्ड भी यात्री रिचार्ज करा सकते हैं।
- साथ ही लखनऊ मेट्रो (lucknow metro) कोच को शहर की संस्कृति से जोड़कर तैयार किया गया है।
- कोच में एक तरफ चिकनकारी को दर्शाया गया है।
- चिकनकारी लखनऊ की पहचान है।
- सभी कोच में एलईडी लाइट लगाई गई है।
- लखनऊ मेट्रो (lucknow metro) कोच में गैब हैंडल लगाए गए हैं ताकि यात्रियों को खड़े होने में कोई दिक्कत न हो।
- मेट्रो (lucknow metro) कोच में फोन को चार्ज करने के लिए स्पेशल प्वाइंट बनाए गए हैं।
- स्टेशन पर लखनऊ मेट्रो सिर्फ 20 सेकेंड ही रुकेगी।
- सभी कोच में इमरजेंसी बटन भी होगा।
ये भी पढ़ें- देखिए लखनऊ मेट्रो स्टेशन की पहली तस्वीर, हाईटेक फीचर्स से है लैस!
लखनऊ मेट्रो में दिव्यांगों के लिए विशेष सुविधा
- दिव्यांगों के लिए लखनऊ मेट्रो में स्पेशल कोच लगेंगे।
- कोच के आगे और पीछे की तरफ दो स्पेशल स्पेस दिए गए हैं।
- कोच में रिक्वेस्ट बटन भी लगाया गया है।
- इस बटन की मदद से दिव्यांग मेट्रो के ड्राइवर को यह बता सकते हैं कि वो चढ़ गए हैं या फिर मेट्रो से उतर गए हैं।
ये भी पढ़ें- चौथी मेट्रो ट्रेन चेन्नई से हुई रवाना, 10 दिन में पहुंचेगी लखनऊ!
लखनऊ मेट्रो में होंगे चार कोच
- लखनऊ मेट्रो में शुरुआत में सिर्फ चार कोच ही लगाए जाएंगे।
- बाद में यात्रियों की भीड़ को देखकर छह कोच लगाए जाने की योजना है।
- इन शहरों में भी शुरू होगी मेट्रो योगी सरकार ने जनता से वादा किया है कि लखनऊ के अलावा यूपी के अन्य शहरों में भी मेट्रो का संचालन किया जाएगा।
ये भी पढ़ें- मेट्रो में नौकरी दिलाने के नाम पर 22 लाख की ठगी!
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें