पूरे प्रदेश में नागपंचमी (nag panchami) का पर्व हर्षोउल्लास के साथ मनाया जा रहा है. राजधानी लखनऊ में भी इसका जश्न देखने को मिल रहा है. इस मौके पर जहां शिवालयों में शिव और पार्वती की पूजा हो रही है. इसके अलावा नागदेवता का भी विशेष पूजन हो रहा है. इस दौरान शहर में मेले, दंगल और गुड़िया पीटने के पारंपरिक अनुष्ठान भी आयोजित किये गए. नागपंचमी पर्व के लिए शहर में देर रात तक मेले की तैयारियां हुईं तो बाजार में मिठाई और रंगबिरंगी छड़ियों की खूब बिक्री हुई.
पाउडर मामले का खुलासा NIA की जांच के बाद होगा-ह्रदय नारायण दीक्षित
मंगलकारी है नागपंचमी, यहां हुए दंगल
- नागपंचमी के अवसर पर गोमती अखाड़ा समिति की ओर से 55वां इनामी कुश्ती दंगल और सम्मान समारोह आयोजित किया गया.
- गंगा जमुनी तहजीब की मिसाल चौक के गोमती अखाड़े में आज पहलवानों ने कुश्ती दौरान अपनी ताकत की अजमाइश की.
- गोमती अखाड़े में पहली कुश्ती रासू और शिवा के बीच हुई.
- इस दुरान बच्चों ने बड़ों से कुश्ती के गुर सीखे.
- इस कुश्ती दंगल के बाद वरिष्ठ गुरुओं को सम्मानित को भी सम्मानित किया गया.
- मिसाल चौक के गोमती अखाड़े के आलावा सदर और गणेशगंज में भी दंगल किये गए.
इस मंदिर में किया जाता है नागो का विशेष श्रृंगार!
- ज्योतिषाचार्य पंडित राधेश्याम शास्त्री ने बताया कि गुरुवार को सुबह 7:01 बजे से पंचमी तिथि लग गई है.
- जो शुक्रवार सुबह 6:38 बजे तक रही.
- शास्त्र के मुताबिक सूर्योदय के पहले अगर पंचमी तिथि रहती है तो नागदेवता की पूजा विशेष मंगलकारी होती है.
चार वर्गों में लड़ा गया दंगल-
- प्रथम वर्ग ‘जूनियर वर्ग’-इस वर्ग में 6 बच्चों ने भाग लिया.
- जिसमे दर्श पाण्डे और अविराज , संस्कार विजेता रहे.
- द्वितीय वर्ग में कृष्णा पहलवान , रासू मिश्र और शिवा विजेता रहे.
- तृतीय वर्ग ‘सीनियर वर्ग’ में सुजीत कुमार जायसवाल , मृदुल गौड़ , संजीत अवस्थी विजेता रहे.
- फ्री स्टाइल वर्ग का मुकाबला खासा रोमांचक रहा जिसमे सर्वेश कश्यप , मृदुल , अतवीर जैन विजेता रहे.
- सीनियर विजेताओं को 11000 रूपए जब की जूनियर को 5100 रूपए का नगद पुरुस्कार दिया गया.
शिक्षा मित्रों ने अधिकारियों को बंधक बना कर बाहर से जड़ा ताला!