नोटबंदी को 50 दिन पूरे हो गए हैं लेकिन 50 दिन के बाद भी अभी तक नोट बंदी से हुई समस्या लगातार बनी हुई है। प्रधानमंत्री के अनुसार 50 दिन बाद नोट बंदी से होने वाली समस्या खत्म हो जानी चाइये थी। जनता उसी भरोसे बैठी हुई थी लेकिन अभी तक पैसे की समस्या, बैंकों और एटीएम के बाहर लगी लंबी लाइनें आज भी लोगों को रुला रही हैं। uttarpradesh.org की टीम ने मेरठ जिले में इसकी जमीनी हकीकत जांची तो एटीएम में कैश न होने से उनके बाहर कुत्ते घूमते मिले तो कहीं पशु। जो एटीएम चल रहे थे उनके बाहर लंबी कतारें लगीं थीं।
देखिये रियल्टी चेक की तस्वीरें:
[ultimate_gallery id=”40871″]
लोगों ने कहा समस्या जस की तस
- हमारी टीम ने मेरठ जिले के कई बैंको और एटीएम पर जाकर हकीकत जांची तो लोगों ने साफ शब्दों में कहा कि 50 दिन भले ही बीत गए हों लेकिन समस्या अभी बनी हुई है।
- बन्द एटीएम पर जनता की जगह जानवर नज़र आ रहे हैं।
- वहीं लोग अभी भी लाइन में लगे हुए हैं।
- लाईन में लगे होने के बाद जब एटीएम के पास पहुंचते हैं तो कैश समाप्त हो जाता है।
- जिनको शादी या कोई प्रोग्राम करना है उसको अभी भी दिक्कत हो रही है।
- कुछ बैंको में सुबह से ही कैश खत्म मिला। साथ ही बैंकों ने ‘नो कैश’ की तख्ती भी बैंक के बहार लगा रखी है।
- जिन बैंको में कैश रहता है उनमें अभी भी 2 हजार रूपये से अधिक राशि नहीं मिलती।
- हमारे रियल्टी चेक में समस्या अभी भी दिखाई दी।
- लोगों का मनना है कि इस समस्या को खत्म होने के लिए अभी और वक्त लगेगा।
- साथ ही जनता का कहना है कि आने वाले चुनाव में जनता इसका जवाब जरूर देगी।
- लेकिन अभी तक ये नहीं मालूम कि समस्या आखिर कब तक ओर बनी रहेगी?