‘कनेक्ट विथ नेचर’ सूबे की योगी (amethi uttar pradesh) सरकार कुछ इसी तरह का ‘स्लोगन’ के साथ प्रदेश को ‘ग्रीन कवर’ देने में जुटी है। वहीं दूसरी ओर यूपी के अमेठी में कुछ चालाक किस्म के ग्रामीण जिस तरह से साठ-गांठ कर बड़े पैमाने पर वृक्षारोपण की जमीन पर खेती कर अपनी ‘जेब का वजन‘ बढ़ाने जुटे हैं।
SSP आवास के पास बिल्डिंग में मिले खून से दहशत!
- उससे अब ये लगता है कि इस जनपद में तो एक सन्त मुख्यमंत्री के ‘ग्रीन प्रदेश’ वाला सपना साकार नहीं हो पायेगा।
- दरअसल ग्रामीण भारत के लिए मुख्य संसाधन भूमि है।
- ऐसे में ग्राम पंचायत की ज़मीन का का़फी महत्व है।
- ग्राम पंचायत की ज़मीन अक्सर कई कामों के लिए पट्टे पर दी जाती है।
- जैसे भूमिहीनों को आवास के लिए, कृषि, खनन या फिर वनीकरण के लिए आदि।
वीडियो: हसनगंज थाने में लाठीचार्ज के बाद बवाल!
क्या है पूरा मामला?
- ग्रामीण क्षेत्रों में वृक्षारोपण हेतु पट्टे की जमीन पर सेटिंग का खेल और ‘कागजी घोड़े’ की रेस देखने के लिए हमारे अमेठी संवाददाता राम मिश्रा ने मुसाफिरखाना तहसील के रंजीतपुर ग्रामसभा में रियल्टी चेक की तो पता चला कि कुछ चालाक ग्रामीण वृक्षारोपण के नाम पर पट्टा लेकर लगभग 12-13 वर्षो से खेती कर रहे हैं।
- पड़ताल करने पर पता चला कि ग्राम पूरे पंडा रंजीतपुर निवासी हीरालाल पुत्र राम नरेश को 2004 अप्रैल में गाटा संख्या 277 में लगभग 10 बिस्वा वृक्षारोपण के लिये पट्टा मिला था।
- पट्टा तो वृक्षारोपण के नाम पर हुआ था।
- लेकिन इनमें पौधे कभी नहीं रोपे गये यहां खेती की जा रही है।
- हैरानी की बात यह है कि वृक्षारोपण के लिए जमीन वितरण के बाद कोई भी जिम्मेदार अधिकारी यहां नहीं पहुंचा।
- जिसके चलते बेख़ौफ़ हीरालाल ‘अनमोल रत्न’ लगाने के बजाय अपनी जेब गरम करने में जुटा है।
- ऐसे में तो उच्च अधिकारियों को चाहिए कि ऐसे सेटिंग बाज ग्रामीणों का पट्टा निरस्त कर उचित कार्रवाई करें।
- ताकि प्रशासन को गुमराह करने वालो को सबक मिल सके।
मिर्ज़ापुर पुलिस पर बेकसूर को फंसाने का आरोप!
फसल अपनी, पेड़ पराया, सब पैसो की है माया
- जमीन वितरण से पहले इस जमीन पर कभी घने जंगल हुआ करते थे जो मवेशियों के चारे व अनेकानेक जीव जंतुओं का आशियाना था।
- जिनका अस्तित्व चन्द पैसे के लिये पूरी तरह से मिट गया है।
- इस ग्राम सभा में तो अधिकतर जंगल खत्म हो गए हैं।
- राजस्व विभाग नेे वृक्ष संरक्षण को गंभीरता से नहीं लिया है।
- वृक्षारोपण के नाम पर पट्टा लेकर उस पर खेती करने वाले पूरी तरह से बेखौफ हैं।
- तहसील प्रशासन ने भी इस ओर ध्यान नहीं दिया कई बार शिकायत की गईं।
- हालात ऐसे बन गए हैं कि पेड़ रोपने की जगह पर खेती हो रही है, स्थिति लगातार बदतर हो रही है।
विद्युत सुरक्षा निदेशालय में भ्रष्टाचारियों पर कसी जायेगी नकेल!
कागजों पर क्रियान्वयन का कसूरवार कौन?
- अब तो यही लगता है वृक्षारोपण जैसी महत्वपूर्ण योजना के क्रियान्वयन के प्रति अधिकारी गम्भीर नहीं दिखाई दे रही है।
- तभी तो इतने बड़े पैमाने पर भ्रष्टाचार होने के बावजूद कोई सख्त कदम नहीं उठाया जा रहा है।
- ना ही कोई कारवाई की जा रही है कागजों पर पौधरोपण के नाम पर पट्टा होकर विगत 12-13 वर्षों से खेती की जा रही है और कहीं कोई जांच या निगरानी नहीं की गयी।
- पट्टे की इस जमीन पर वृक्षारोपण कागजों पर फल-फूल रही है इसके लिये कौन जवाबदेह है नौकरशाही, केन्द्र-राज्य की सरकारें या जनता-जर्नादन?
- अगर समय रहते नहीं चेता गया तो इस वनीकरण जैसी महत्वाकांक्षी योजना का बन्टाधार तय है।
परमवीर चक्र विजेता की पत्नी ने शहादत दिवस पर राज्यपाल को बुलाया!
क्या कहते हैं जिम्मेदार
- इस संबंध में उपजिलाधिकारी मुसाफिरखाना अभय पाण्डेय ने बताया कि मामला संज्ञान में नहीं था।
- मौके पर यदि (amethi uttar pradesh) ऐसा पाया गया तो उक्त पट्टे को शीघ्र ही निरस्त कर दिया जायेगा।