केंद्रीय मंत्री कलराज मिश्र द्वारा गोद लिया गया पयासी गांव अब तक देख रहा विकास की राह
- विकास के लिए तरस रहा पयासी गांव, कलराज मिश्र ने लिया था गोद |
- केंद्रीय मंत्री कलराज मिश्र ने जिस पयासी गांव को गोद लिया वह गांव आज भी विकास योजनाओं को लेकर तरस रहा है।
- 26 नवंबर 2014 को आदर्श ग्राम योजना के तहत कलराज मिश्र ने प्यासी गांव को गोद लिया था।
- विकास के नाम पर यहां आज तक इंटरलाकिग सड़के, आरओ प्लांट, सौर्य ऊर्जा वाली लाइट लगाई गई है।
- गांव को गोद लेने पर उठे थे सवाल |
- आदर्श सांसद ग्राम योजना की गाइड लाइन में कहा गया है कोई भी सांसद अपने या अपनी पत्नी के गांव का चयन इस योजना में नहीं कर सकता।
- ऐसे में सवाल उठा कि केन्द्रीय मंत्री ने कैसे पयासी गांव का चयन किया,
गांव में बिजली, पानी शिक्षा की सुविधाओं की कमी है
- इस मुद्दे पर भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता विजय बहादुर पाठक कहते हैं कि पयासी के चयन में गाइड लाइन की अनदेखी नहीं की गई है।
- सात पुश्त से वहां कलराज मिश्र के परिवार का कोई नहीं रह रहा है।
- ऐसे में पयासी उनका गांव कैसे हो सकता।
- गांव की प्राथमिकताएं और जरूरतें
गांव की प्राथमिकताएं ऐसी है जिसपर काफी विकास की जरूरत है
- पयासी गांव के किनारे गंडक नदी बहती है।
- वह यहां पश्चिमी-वाहिनी हो गई है, मतलब यहां से उसने अपना मार्ग बदला है, दिशा बदली है।
- यह नदी बरसात में विकराल रूप धारण कर लेती है |
- जिसकी वजह से हर साल काफी नुकसान होता है |
- कटान की वजह से जन-धन दोनों का नुकसान होता है वहीं |
नदी पर पुल न होने के कारण लोगों को नजदीकी बाजार जाने के लिए नांव का सहारा लेना पड़ता है
- कई सालों से हो रही पुल की मांग |
- गांव नदी पर पुल बनाने की मांग कई सालों से चली आ रही है।
- नदी पार मझौली में इंटर कॉलेज भी है, लेकिन इसके लिए छात्र-छात्राओं को नदी नांव से पार करनी होती है।
- गांव की अनुसूचित तबके की महिला निर्मला का लाल कार्ड होने के बाबजूद शौचालय नहीं बना है।
- यहां तक की उनके टोला में लगा सरकारी नल भी कई सालों से दूषित जल निकलता है।
- गांव की सोमा देवी, सविता, श्रीराम, सहित कई ग्रामीणों का कहना है स्वास्थ्य सेवा के लिए यहां पीएचसी है |
पीएचसी में तैनात डॉक्टर नदारद ही रहते हैं
- प्राथमिक स्कूल में बच्चें तो हैं, लेकिन गरीब बच्चे स्कूल में होने के बजाए सड़कों पर घूमते नजर आते हैं।
- डीएम अनीता श्रीवास्तव का कहना है कि गांव में सरकारी योजनाओं को लागू कराने के लिए प्रशासन पूरी तरह से कोशिश कर रहा है।
- गांव में सभी घरों में शौचालय और पक्के मकान का काम जल्द से जल्द पूरा कर लिया जाएगा।
Uttar Pradesh Hindi Newsसे जुडी अन्य ख़बरों की जानकारी के लिए हमें फेसबुक पर ज्वाइन करें और ट्विटर पर फॉलो करें
यूट्यूबचैनल (YouTube) को सब्सक्राइब करें
[penci_related_posts taxonomies=”undefined” title=”up news” background=”” border=”” thumbright=”no” number=”6″ style=”grid” align=”none” displayby=”recent_posts” orderby=”random”]
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें