सांसद पीएल पुनिया द्वारा गोद लिए गाँव टेरादौलतपुर में गरीब दलितों का हो रहा उत्पीड़न

  • विकास खंड मसौली के ग्राम पंचायत टेरादौलतपुर के राज्यसभा सदस्य डॉ. पीएल पुनिया ने गोद ले लिया है |
  • पहले ही दिन सांसद ने गांव में चौपाल लगाकर ग्रामीणों की समस्या सुनी |
  • समस्याओ को दूर करने का आश्वासन भी दिया |
  • जिस ग्राम का चयन किया गया है, उसकी आबादी 6 हजार है |
  • जिसमें दलित समाज के 3000, अल्पसंख्यक समाज के 1050, पिछड़ी जाति के 1500 तथा लगभग 450 अन्य समाज के लोग निवास करते हैं।
  • आजादी से लेकर आज तक इस ग्राम पंचायत को सिर्फ और सिर्फ प्राथमिक विद्यालय और जूनियर हाईस्कूल ही दिए गए हैं |
अब तक कोई भी लाभकारी योजना का लाभ ग्रामवासियों को नहीं मिला है

https://www.uttarpradesh.org/rate-your-leader/sansad-adarsh-gram-yojana/p-l-punia-had-adopted-tera-daulatpur-in-sansad-adarsh-gram-yojna-233368/

  • बच्चे कुपोषण का शिकार हैं
बिजली, पानी, सड़क, स्वास्थ्य सम्बन्धी मूलभूत सुविधाओं से पूरी ग्रामपंचायत वंचित है
  • लोगों की समस्या सुनी गयी और निस्तारण का आश्वासन दिया |
  • संबोधित करते हुए डॉ. पीएल पुनिया ने कहा मेरा पहला काम आवाम की जरूरत की चीजें उपलब्ध कराना |
  • जीवन को सरल बनाकर आपके बच्चों के चेहरे पर खुशहाली लाकर आदर्श ग्राम की मिशाल कायम करना हैं।
  • केन्द्र व राज्य सरकारों की सारी योजनाए मेरे द्वारा चयनित आदर्श ग्राम टेरा दौलतपुर में लागू होंगी |
टेरादौलतपुर विकास खण्ड मसौली में लेखपाल की साठगांठ से दबंगो का आतंक कायम है
  • गरीब दलितों का हो रहा उत्पीड़न |
  • जिस भूमि पर दलितों का बसेरा था वहाँ से लेखपाल द्वारा भय और आतंक दिखाकर भूमि से बेदखल कर दिया गया है |
  • पीड़ित पक्ष जो दलित समाज से हैं |
  • न्याय के लिये प्रशासन को ज्ञापन देकर न्याय की गुहार भी लगाई |
जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक से शिकायत करके हस्तक्षेप करने का अनुरोध किया |
  • ग्रामवासियो ने जिलाधिकारी को प्रेषित पत्र में लिखा |
  • जो ग्रामवासी दलित समाज से हैं और अपने परिवार का भरण पोषण सालों से करते चले आ रहे थे और अपने जानवर भी उस भूमि पर बांधते थे |
  • उस भूमि पर गांव के कुछ दबंग लोगों ने लेखपाल को सुविधा शुल्क देकर दलितों के घरों को नपवा दिया |
  • इस सम्बन्ध में 07 सितम्बर 2015 को नन्हे लाल के साथ दलित समाज के लोगों ने तहसीलदार को शिकायती पत्र देकर दबंगो की शिकायत की |
  • तहसीलदार ने लेखपाल को मौके पर जाकर समस्या निस्तारण के निर्देश भी दिये लेकिन अब तक कुछ भी नही हुआ |
  • 12 दिनों तक विपक्षी लोगों से मिलाने के बाद लेखपाल ने रकम लेकर ऐसी स्थिति पैदा कर दी है |
  • ग्राम टेरादौलतपुर, पो. सदरूद्दीनपुर के दलित समाज के पीड़ित पक्ष ने कांग्रेस प्रदेश सचिव दीपक सिंह रैकवार, कांग्रेस अनुसूचित विभाग के उपाध्यक्ष विजय पाल गौतम की अगुवाई में जिलाधिकारी से मिलकर लेखपाल की एक पक्षीय कार्यवाही  की भी शिकायत की |
  • ज्ञापन देने वालो में मुख्य रूप से राम हरख रावत, नन्हे लाल, चन्द्रिका प्रसाद, राम सिंह व सैकड़ो की संख्या में ग्रामवासी मौजूद थे |

 

Uttar Pradesh  Hindi Newsसे जुडी अन्य ख़बरों की जानकारी के लिए हमें फेसबुक पर ज्वाइन करें और ट्विटर पर फॉलो करें

यूट्यूबचैनल (YouTube)  को सब्सक्राइब करें

[penci_related_posts taxonomies=”undefined” title=”up news” background=”” border=”” thumbright=”no” number=”6″ style=”grid” align=”none” displayby=”recent_posts” orderby=”random”]

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें