Uttar Pradesh News, UP News ,Hindi News Portal ,यूपी की ताजा खबरें
Uttar Pradesh

रियलिटी चेक: चौकी और चौराहों पर ड्यूटी से गायब मिली पुलिस

reality check Police not found on duty in chowki and chauraha

reality check Police not found on duty in chowki and chauraha

उत्तर प्रदेश में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भले ही सुरक्षा के तमान दावे करते हों लेकिन हकीकत में ये बात केवल हवा-हवाई साबित हो रही है। जो हम आप को दिखाने जा रहे हैं उससे जनता की सुरक्षा पर सवाल खड़े कर दिए हैं। जी हां! सुरक्षा को लेकर मुरादाबाद पुलिस कितनी संजीदा है आप को खुद ही हमारी इस खास रिपोर्ट को देख कर पता चल जायेगा।

मुरादाबाद के सबसे व्यस्त इलाके की पुलिस चौकी फैजगंज का रियल्टी चेक करने जब रिपोर्टर पहुंचे तो चौकी में घुप अंधेरा पड़ा था। चौकी के गेट पर भी कुण्डी लगी हुई थी। वहीं चौकी से सटे कमरे में से एक सिपाही निकल कर आया। जब हमारे संवाददाता ने सिपाही अरुण कुमार से जानकरी ली कि चौकी इंचार्ज कहां हैं तो वह अपने साहब की तरफदारी में जुट गया। सिपाही झूठ पर झूठ बोलता चला गया। सिपाही ने पहले बताया कि चौकी इंचार्ज साहब क्षेत्र में हैं और फिर दोबारा झूठ बोलते हुए कहा कि चौकी इंचार्ज थाने गए हैं। जब सिपाही से जानकारी की गई कि आप की ड्यूटी कहां लगी है तो वह बड़े रुआब में कहने लगा कि नाईट में लेपर्ड से गस्त की ड्यूटी है।

सिपाही कमरे में आराम फरमा रहा था हद की तो सारी सीमाएं उस समय पार हो गई जब सिपाही से उनके इंचार्ज का नाम पूछ लिया। सिपाही को अपने साहब का ही नाम नहीं पता था। वह कमरे में गया और नाम पढ़कर आया फिर बताया। इससे आप खुद अंदाजा लगा सकते हैं कि मुरादाबाद पुलिस किस तरह से आप को सुरक्षा दे सकती है। इस क्रम में जब टीम मुरादाबाद की मकबरा पुलिस चौकी का रियल्टी चेक करने पहुंची तो यहां का नजारा बेहद चौंकाने वाला था। चौकी का गेट खुला हुआ था चौकी में लगी घड़ी में 11:45 का समय हो रहा था। चौकी में पुलिस नदारत थी, साथ चौकी की टेबल पर जरुरी कागजात और फ़ॉइले रखी हुई थी।

करीब आधा घंटा बीत चुका था मगर दूर-दूर तक किसी पुलिसकर्मी का पता नहीं था। इस क्रम में जब टीम गुलाबबाड़ी पुलिस चौकी पहुंची तो यहां पर भी पुलिस नदारत थी और चौकी के गेट में कुण्डी लगी हुई थी। चौकी इंचार्ज की सीट भी खाली पड़ी थी। टीम शहर के मुख्य चौराहे जामामस्जिद झा से उत्तराखंड को जाने वाला मार्ग भी है उस चौराहे पर भी पुलिस दूर-दूर तक नजर नहीं आ रही थी। इस से साफ जाहिर होता है कि पुलिस कितनी मुस्तैदी से सुरक्षा में तैनात है। तस्वीरों ने पुलिस के सुरक्षा तंत्र पर सवालिया निशान लगा दिए हैं। इस संबंध में जब एसएसपी मुरादाबाद डॉ. प्रतिंदर से बात करने की कोशिश की गई तो उन्होंने जांच कराकर कार्रवाई की बात कही है।

[foogallery id=”170691″]

Related posts

google boy ने मोदी का किया सपोर्ट, कहा नोटबंदी सही !

Mohammad Zahid
8 years ago

कानपुर सेन्ट्रल स्टेशन के प्लेट फॉर्म नंबर 2 पर एक बुजुर्ग महिला ने पेट्रोल डालकर किया आत्मदाह, बुरी तरह झुलसी महिला को जीआरपी इंस्पेक्टर व एस एस ने फर्स्ट एड देकर एम्बुलेंस न आने पर अपनी गाड़ी में लेकर गए हैलट।

Desk
7 years ago

तस्वीरों में देखिये एक गरीब का दर्द, सपा कार्यालय के अन्दर दिखा रोता!

Mohammad Zahid
8 years ago
Exit mobile version