हमीरपुर ज़िले के सरीला तहसील की हकीक़त
- भारत सरकार भले ही पुरे देश में स्वच्छ भारत मिशन को जोर शोर से लागू करने का प्रयास कर रही है ।
- लेकिन उसी स्वस्च्छ भारत मिशन की अगर जमीनी हकीकत जानना है तो हम आपको उत्तर प्रदेश के हमीरपुर जिले के सरीला तहसील में लेकर चलते है जहा पर यहाँ के नौकर शाह स्वस्च्छ भारत मिशन की तश्वीर ही बदलते नजर आते है ।
- इन अधिकारियो की लापरवाही की वजह से यह के रहने वालो ने 2019में होने वाले चुनाव का बहिष्कार कर वोट न देने का फैसला किया है . ।
- सरीला कस्बे वार्ड सात के वार्ड निवासी पिछले 6 महीने से अधिक समय बीत जाने के बाद भी नरकीय जीवन जीने को मजबूर हैं।
- देश के प्रधानमंत्री जहाँ स्वच्छ भारत मिशन का देश मे नारा दिया है।वही सरीला कस्बे में वार्ड सात में धज्जिया खूब जमकर उड़ाई जा रही है।
- वार्ड सात में 100 घर लगभग एक हजार आवादी के वार्ड में जहाँ घरो में नाली का गंदा पानी घुस रहा है।
- गन्दा पानी पूरे वार्ड में महीनों से जमा हुआ है,जहाँ गंदे पानी से संक्रमण का खतरा,ओर मच्छरों के प्रकोप से वार्ड वासी त्रस्त है।
- वार्ड में सफाई व्यवस्था और सीवर व्यवस्था बारिश के मौसम में कैसी रहने वाली है इसका अंदाज़ा लगाया जा सकता है।
- हमने जब वहां के लोगों से इस बाबत पूछा तो उन्होंने कहा, “हम 6 महीने से नरकीय जीवन जीने को मजबूर हैं पर कोई सुनवाई नहीं होती हमारी समस्या की।
- क्षेत्रीय निवासी केदार नाथ ने बताया कि गर्मी के दिनों में मार्ग पर कूड़े के ढेर ओर नकीओ के भराव से आती बदबू से जीना मुहाल हो जाता है।
- वहीं बरसात में घुटने तक पानी लग जाता है और रास्ता चलना मुश्किल होता है।
- यह क्षेत्र पिछले एक महीने से यह दंश झेल रहा है। यह राठ विधानसभा में आता है ।
- यहां की आध्यक्ष,उपजिलाधिकारी , जब हम अपनी समस्या के साथ उनके पास गये तो ओर समस्या से अवगत कराया लेकिन समस्या जस की तस बनी हुई है।
- राठ विधानसभा में आता है और यहां की सत्ता पक्ष विधायिका मनीषा अनुरागी राठ हैं,ओर सांसद पुष्पेंद्र चन्देल का क्षेत्र आता है। ।पिछले एसडीएम और विधायक मनीषा ने भी देखा लेकिन कुझ भी कहने से बचती नजर आयी।
- लेकिन अभी तक वार्ड वासियो को इस समस्या से समाधान नही हो सका ।
- ये है सबका साथ सबका विकास सरीला तहसील को सत्रह वर्ष से अधिक समय बीत जाने के बाद भी समस्या का अंबार है।चाहे पानी,स्वास्थ्य शिक्षा,या अन्य समस्या हो।
- ग्रामीणों ने अपने मत अधिकार को हथियार बनाकर 2019 में होने वाले मतदान का बहिष्कार करने का फैसला किया है . ।
- एसडीएम रावेंद्र सिंह और तहसीलदार लक्ष्मण सिंह ने राजस्व टीम के द्वारा भी माना गया कि समस्या गम्भीर बनी हुई है।जल्द ही कोई इस समस्या का हल निकाला जाएगा।जिससे वार्ड वासियो को इस समस्या से निजात पा सके।.
[penci_related_posts taxonomies=”undefined” title=”Inline Related Posts” background=”” border=”” thumbright=”no” number=”4″ style=”list” align=”none” displayby=”recent_posts” orderby=”random”]