भारतीय रेलवे भले ही तकनीक के तमाम इंतजाम कर ले लेकिन रेल हादसे होकर ही रहेंगे. ये बात हम नहीं कह रहे हैं. यह बात जाहिर होती है रेलवेकर्मियों की लचर कार्यशैली से. दरअसल, महोबा जिले के गुगौरा चौकी क्षेत्र में रेल की पटरियों की मरम्‍मत की जा रही है. मगर आलम यह है कि गैंगमैन दिन में कार्य अधूरा छोड़कर शाम ढलते ही चले जाते हैं. वह भी तब जब उस ट्रैक से रात में दर्जनों ट्रेनों का आवागमन होता है…

हर हादसे के पीछे मिली लापरवाही

https://youtu.be/7QCs4GEMZ9g

  • बीते चार दिनों में यूपी के दो जिलों मुजफ्फरनगर और औरैया में दो रेल हादसे हुए.
  • इनमें से 19 अगस्‍त को पटरी से उतरने वाली उत्‍कल एक्‍सप्रेस के पीछे गैंगमैन की लापरवाही ही अब तक सामने आ रही है.
  • इस संबंध में एक ऑडियो भी वायरल हुआ था. वहीं, रेलकर्मियों की लचर कार्यशैली की उसमें खूब चर्चा सुनने को मिली थी.
  • इसी क्रम में अब यह नया मामला सामने आया है. जिसमें, महोबा जिले में लापरवाही का पता चला है.
  • दरअसल, महोबा जिले के गुगौरा चौकी क्षेत्र में रेल की पटरियों की मरम्‍मत की जा रही है.
  • मगर आलम यह है कि गैंगमैन दिन में कार्य अधूरा छोड़कर शाम ढलते ही चले जाते हैं. वह भी तब जब उस ट्रैक से रात में दर्जनों ट्रेनों का आवागमन होता है.
  • ऐसे में जब ऊपरी स्‍तर पर हादसों पर राजनीतिक आरोपों की बौछार लग रहे हों और मंत्रालयों की ओर से वादे पर वादे किये जा रहे हों.
  • इस बीच लापरवाही को उजागर करने वाली ऐसी कार्यशैली को जब तक रोका नहीं जाएगा तब तक हादसों की फेहरिस्‍त लंबी होती रहेगी.
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें