[nextpage title=”up election” ]
उत्तर प्रदेश के विधानसभा चुनाव का परिणाम सभी के लिए हैरान कर देने वाले परिणाम लेकर आया है। जहाँ भारतीय जनता पार्टी 325 सीटें लेकर सरकार बनाने जा रही है तो वहीं समाजवादी पार्टी को भी इससे बहुत ही बड़ा झटका लगा है। नतीजे आने के बाद कई सीटों पर धांधली के भी आरोप लगे थे इसी कारण चुनाव आयोग द्वारा एक सीट पर दोबारा से मतों की गिनती कराये जाने का आदेश दिया है।
[/nextpage]
[nextpage title=”up election2″ ]
करछना सीट पर होगी फिर से मतगणना :
- समाजवादी पार्टी को इस चुनाव में 47 सीटों पर हे विजय प्राप्त हुई है।
- इन्हीं में से एक सीट है इलाहबाद की करछना विधानसभा सीट।
- इस सीट पर सपा के उज्जवल रमण सिंह ने भाजपा के पीयूष रंजन को हराया हुआ था।
- आपको बता दें कि उज्जवल सपा के राज्यसभा सांसद रेवती रमण सिंह के पुत्र है।
- इसके बाद बीजेपी प्रत्याशी द्वारा धांधली का आरोप लगाते हुए दोबारा मतों की गिनती कराये जाने की मांग की गयी।
- चुनाव आयोग द्वारा अब इस मांग को स्वीकार करते हुए मतगणना फिर कराये जाने का आदेश दिया है।
- आयोग के इस आदेश से अब सपा के उज्जवल रमण सिंह की चिंता बढ़ना स्वाभाविक है।
- अब देखना है कि मतों की गिनती फिर से होने के बाद क्या परिणाम आता है।
[/nextpage]