यूपी के बरेली जिले में योगी सरकार भ्रष्टाचार पर लगाम कसने का दावा कर रही है। इसके साथ ही ऐसे अफसरों को सख्त कार्रवाई की चेतावनी भी दी जा रही है। इसके बावजूद जिला कमांडेंट प्रीति शर्मा की बरेली में तैनाती दी गई। उनके चार्ज संभालते ही जिले भर में बसूली शुरू हो गई। होमगार्ड से उगाही करने से इनकार करने वाले अफसरों को परेशान किया जाने लगा है।
- बरेली में तबादले के बाद जिला कमांडेंट प्रीति शर्मा ने 11 मई 2018 को चार्ज संभाला है।
- नगर निरीक्षक होमगार्ड आरपी सिंह का आरोप है कि चार्ज संभालते ही जिला कमांडेंट ने उनको स्पष्ट निर्देश दिए है।
- होमगार्ड के अनुसार उसे कहा गया है कि हर होमगार्ड से पांच पांच सौ की वसूली करें।
- जिलेभर में ढाई हजार होमगार्ड हैं, इस लिहाज से हर महीने साढ़े 12 लाख रुपए इकट्ठे होंगे।
- उसमें से 10 लाख रुपये वह उनको दे, बाकी के ढाई लाख रुपये खुद रख ले।
- इंस्पेक्टर ने होमगार्ड से वसूली करने से इनकार किया तो उनका भी तबादला करा दूंगी।