कोषागारों में रिक्त 545 पदों पर होगी असिस्टेंट एकाउंटेंट की भर्ती!
Kumar
प्रदेश के कोषागारों में अकाउंटेंट के रिक्त 545 पदों को असिस्टेंट एकाउंटेंट मानकर भर्ती करने के लिए कोषागार निदेशालय ने शासन को प्रस्ताव भेज दिया है। इन रिक्त पदों पर भर्ती की कार्रवाई अधीनस्थ सेवा चयन आयोग करेगा। इस समय कोषागारों में 1000 में से 545 पद खाली पड़े हैं, जिस कारण कर्मियों पर काम का बोझ बढ़ता जा रहा है। कोषागार निदेशालय की तरफ से वित्त विभाग को प्रस्ताव भेज दिया गया है, वहाँ से अनुमति मिलते ही भर्ती की प्रक्रिया शुरू हो जायेगी।
अधिकारियों का कहना है कि शतप्रतिशत पदों को पदोन्नति से भरने व्यस्था की वजह से ये पद सालों से खाली पड़े हुयें है। एकाउंटेंट के पदों के अलावा काफी संख्या में असिस्टेंट एकाउंटेंट के पद भी खाली पड़े हुए हैं। असिस्टेंट एकाउंटेंट की पदोन्नति के बाद ही एकाउंटेंट के पद भरे जा सकेंगे। असिस्टेंट एकाउंटेंट के तीन साल की सेवा के बाद ही एकाउंटेंट के रूप में पदोन्नति की जा सकती है। इसीलिए ये कमी हमेशा बनी रहती है।
कोषागारों में काफी समय से असिस्टेंट एकाउंटेंट के 340 पदों में से 324 पद खाली पड़े थे। इनमें से 18 पदों पर हाईकोर्ट ने रोक लगा रखी है। बाकी 306 पदों पर कर्मियों की नियुक्ति कर ली गई है। चयनित कर्मी जल्द ही प्रशिक्षण लेकर कामकाज संभालेंगे।