Uttar Pradesh News, UP News ,Hindi News Portal ,यूपी की ताजा खबरें
Uttar Pradesh

यूपी में महिला सिपाहियों के खाली रह गए 1000 से ज्यादा पद

Recruitment of 1000 Post of Women Cops in UP Police

Recruitment of 1000 Post of Women Cops in UP Police

उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड की तमाम कवायद के बाद भी 41520 पदों पर सिपाही भर्ती 2018 में महिला कांस्टेबल के 1000 से ज्यादा पद नहीं भर पाए हैं। अब फिर से 30 व 31 जनवरी को 10000 से ज्यादा अभ्यर्थियों को और मौका मिलेगा। भर्ती बोर्ड सोमवार को इन अभ्यर्थियों की सूची व प्रवेश पत्र बोर्ड की वेबसाइट पर अपलोड कर देगा। दस्तावेजों की जांच व शारीरिक मानक परीक्षा में पास होने वाली महिला अभ्यर्थियों की एक व दो फरवरी को 35वीं वाहिनी पीएसी लखनऊ व छठी वाहिनी पीएसी मेरठ में दौड़ कराई जाएगी। इससे पहले 20 व 21 जनवरी को भी 5203 महिलाओं को बुलाया गया था।

डीजी उत्तर प्रदेश पुलिस प्रोन्नति एवं भर्ती बोर्ड के अध्यक्ष आरके विश्वकर्मा ने बताया कि इस बार कुल पदों के सापेक्ष 10 गुना अभ्यर्थियों को परीक्षा के लिए बुलाया जा रहा है। ज्यादातर महिला अभ्यर्थी शारीरिक परीक्षा में फेल हो जा रही हैं। जिसके चलते पद नहीं भर पा रहे हैं और बाकी भर्ती प्रक्रिया में भी देर हो रही है। महिला अभ्यर्थियों पूरी न होने के कारण पुरुषों का भी रिजल्ट नहीं जारी हो पा रहा है। डीजी आरके विश्वकर्मा ने बताया कि जो महिला अभ्यर्थी 20 व 21 जनवरी को लखनऊ, आगरा, बरेली, कानपुर नगर व मेरठ की पुलिस लाइंस में आयोजित परीक्षा में अनुपस्थित रही हैं उन्हें भी एक और मौका दिया जा रहा है।

सभी अभ्यर्थियों को उनके मोबाइल फोन पर संदेश भेजे जा रहे हैं और उनकी सूची भर्ती बोर्ड की वेबसाइट पर अपलोड की जा रही है। इन अभ्यर्थियों के दस्तावेजों की जांच और शारीरिक मानक परीक्षा 30 व 31 जनवरी को आयोजित होगी। परीक्षा के लिए लखनऊ, आगरा, बरेली, कानपुर नगर, गोरखपुर, झांसी, मुरादाबाद, सहारनपुर, मिर्जापुर व मेरठ की पुलिस लाइंस को चुना गया है।

[penci_related_posts taxonomies=”undefined” title=”हिंदी की खबरें” background=”” border=”” thumbright=”yes” number=”4″ style=”grid” align=”none” displayby=”post_tag” orderby=”random”]

Related posts

धार्मिक स्थल बनाने को लेकर दो पक्षों विवाद, दो पक्ष हुए आमने सामने घर के नीचे मंदिर निर्माण को लेकर मकान मालिक ने जताई आपत्ति, इलाकाई लोगों ने आपसी समझौते से मामला किया रफा दफा, मौके से पुलिस नदारद हजरतगंज थाना क्षेत्र के नरही इलाके का मामला.

Ashutosh Srivastava
7 years ago

फतेहपुर के दौरे पर कार्यकर्ताओं से मिलेंगे उप-मुख्यमंत्री!

Divyang Dixit
7 years ago

उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने राम मंदिर निर्माण ट्रस्ट में हुई अनियमितता पर कहा आरोपों की जांच होगी

Desk
3 years ago
Exit mobile version