टीकाकरण कार्यक्रम में लगातार बरती जा रही लापरवाहियों को देखते हुए योगी सरकार इस दिशा में प्रयासरत है। पिछली सरकारों ने टीकाकरण कार्यक्रम में रूचि नहीं ली थी जिसका खामियाजा हमारे प्रदेश के बच्चों को भुगतना पड़ा था। यही वजह हैं कि टीकाकरण के मामले में वर्तमान उत्तर प्रदेश सरकार बहुत ही जागरूक है। ताकि हर बच्चा स्वस्थ और सुखी जीवन जी सके। इसी सिलसिले में राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के अन्तर्गत नियमित टीकाकरण कार्यक्रम में सहयोग प्रदान करने वाली अन्तर्राष्ट्रीय संस्था जी.ए.वी.आई. के एक भ्रमण दल ने महिला कल्याण मंत्री प्रो. रीता बहुगुणा जोशी से मुलाकात की।
ये भी पढ़ें : 13 जुलाई : जानें इतिहास के पन्नों में आज का दिन क्यों है ख़ास!
मेरी सेहत-मेरा निर्णय थीम का हो रहा अनुसरण
- टीकाकरण के मामले में वर्तमान उत्तर प्रदेश सरकार बहुत ही जागरूक है।
- राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के अन्तर्गत नियमित टीकाकरण कार्यक्रम में अन्तर्राष्ट्रीय संस्था जी.ए.वी.आई. प्रयासरत है।
- एक भ्रमण दल ने आज महिला कल्याण मंत्री प्रो. रीता बहुगुणा जोशी से मुलाकात की।
- इस दौरान प्रो. जोशी ने बताया कि पूर्ववर्ती सरकारों ने नियमित टीकाकरण के कार्यों में रूचि लेकर काम नहीं किया।
- परिवार कल्याण के क्षेत्र में सरकार गंभीरता से काम कर रही है।
- टीकाकरण के क्षेत्र में हम जनता को जागरूक कर रहे हैं।
- उन्होंने कहा कि महिला कल्याण व बाल विकास के क्षेत्र में हमारी बड़ी टीम काम कर रही है।
- महिला समाख्या, आशा बहू इत्यादि को लेकर कार्यक्रम को सफल बनाया जा रहा है।
- महिला कल्याण मंत्री ने कहा कि राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन कार्यक्रम को बहुत आगे ले जाना है।
- मेरी सेहत-मेरा निर्णय थीम का अनुसरण किया जा रहा है।
- इस अवसर राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन निदेशक आलोक कुमार महानिदेशक परिवार कल्याण डा. नीना गुप्ता भी उपस्थित थी।
ये भी पढ़ें : मानसून के साथ डेंगू भी पहुंचा UP, राजधानी में पहली मौत!