उत्तर प्रदेश के मथुरा में तेल माफिया मनोज गोयल गिरफ्तार कर लिया गया है। ब
- ताया जा रहा है कि वह तेल चोरी करके अरबपति बना था।
- वह रिफाइनरी का सूचीबद्ध माफिया है, आरोपी का मिलावटी पेट्रोल और डीजल का भी बड़ा कारोबार है।
- तेल माफिया एफआईआर के बाद से फरार हो गया था।
- इस माफिया के यूपी में कई होटल, 7 पेट्रोल पम्प हैं इसके अलावा यह फिरोजाबाद में जीडी गोयनका स्कूल का मालिक भी है।
पुलिस कर रही पूछताछ
- पुलिस के मुताबिक, मनोज के घर पर हरीपर्वत पुलिस ने कई बार दबिश दी लेकिन वह घर से गायब मिला।
- छापेमारी में दौरान इस तेल माफिया का पांच सितारा जैसा बेडरूम देखकर भी पुलिस के होश उड़ गए।
- मनोज करीब 10 लाख के बेड पर सोता था।
- टीम की माने तो उसके कमरे में एक सिनेमा हाल के स्क्रीन के समान ही टीवी लगा मिला।
- पिछले साल 11 अगस्त 2010 को विनय चौधरी (11) के अपहरण के बाद फिरौती वसूलने और फिर उसकी हत्या का भी मास्टर माइंड यह तेल चोर ही था।
- पुलिस के मुताबिक उसकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस टीम कई दिनों से प्रयास कर रही थी लेकिन वह हत्थे नहीं चढ़ रहा था।
- लेकिन मुखबिर की सूचना के आधार पर घेराबंदी करके उसे गिरफ्तार कर लिया गया।
- पुलिस का दावा है कि तेल माफिया को गिरफ्तार कर लिया गया है उससे पूछताछ की जा रही है।
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें
Tags
#adulterated petrol
#arrested
#Diesel
#FIR
#GD Goenka
#hotel
#Manoj Goyal
#Manoj Goyal arrested
#manoj goyal giraftar
#Mathura
#Oil mafia
#refinery
#refinery oil theft accused
#refinery oil theft accused Manoj Goyal
#tel chor giraftar
#tel mafiya giraftar
#एफआईआर
#गिरफ्तार
#जीडी गोयनका
#डीजल
#तेल माफिया
#मनोज गोयल
#मिलावटी पेट्रोल
#रिफाइनरी
#होटल
Sudhir Kumar
I am currently working as State Crime Reporter @uttarpradesh.org. I am an avid reader and always wants to learn new things and techniques. I associated with the print, electronic media and digital media for many years.