Uttar Pradesh News, UP News ,Hindi News Portal ,यूपी की ताजा खबरें
Uttar Pradesh

बेटी से शादी को युवक ने किया इनकार तो युवक और उसके पिता को बंधक बनाकर किया निर्वस्त्र कर बनाया मुर्गा

Refusal to marry resulted in being held hotage

Refusal to marry resulted in being held hotage

बेटी से शादी को युवक ने किया इनकार तो युवक और उसके पिता को बंधक बनाकर किया निर्वस्त्र कर बनाया मुर्गा

 

-व्यापारी नेता ने पिता पुत्र को घण्टो बनाये रखा बंधक
-निर्वस्त्र कर बनाया मुर्गा,सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल

हरदोई में व्यापारी नेता ने अपने पुत्र के साथ मिलकर पिता पुत्र को घण्टो बंधक बनाए रखा।बंधक पिता पुत्र को निर्वस्त्र कर उन्हें मुर्गा भी बनाया गया जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।पीड़ित युवक ने आरोपी नेता की बेटी से शादी का रिश्ता ठुकरा दिया था जिससे नाराज होकर इस घटना को अंजाम दिया गया।

 

लखीमपुर के पलिया निवासी रमेश चन्द्र गुप्ता ने अपने बेटे विनय गुप्ता की शादी की बात तीन साल पहले हरदोई के कैलाश नारायण गुप्ता की बेटी से चलाई थी। पर कुछ कारणों से विनय गुप्ता ने इस शादी से इनकार कर दिया था जिसके बाद से ही कैलाश नारायण गुप्ता विनय गुप्ता और उनके परिवार से नाराजगी मानने लगे।इस बीच दिसम्बर 2019 में विनय गुप्ता की शादी हरदोई के ही कन्हैयालाल गुप्ता की बेटी से तय हो गयी।गोदभराई की रस्म भी हो गयी पर फरवरी 2020 में कन्हैयालाल गुप्ता ने इस शादी से इनकार कर दिया।

इसके बाद लखीमपुर से रमेशचंद्र गुप्ता अपने पुत्र विनय गुप्ता के साथ हरदोई आये और कन्हैयालाल गुप्ता से समझौते और जेवर वापस करने की बात कही।आरोप है कि दोनो ओर से सामान एक दूसरे को वापस करने के बाद कैलाश नारायण गुप्ता और उनका पुत्र वहां आया और समझौते के बाद अपने घर जा रहे रमेशचंद्र गुप्ता और उनके पुत्र को अपनी मंडी में स्थित दुकानों में बंधक बना कर ले गए जहां उन्होंने पिता पुत्र को निर्वस्त्र कर मुर्गा बनवाया साथ ही मारपीट की।अभद्रता का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है । मामले की शिकायत पुलिस से की गई है और पुलिस ने जांच के बाद कार्रवाई करने की बात कही है ।

Related posts

थाने से 200 मीटर की दूरी पर लूट, बदमाशों ने बुजुर्ग महिला को किया घायल

Sudhir Kumar
7 years ago

शामली- एक तरफा प्यार में पागल प्रेमी ने छात्रा को उतारा मौत के घाट

kumar Rahul
7 years ago

सीएम योगी का बयान- गोरखपुर में खाद कारखाना शुरू होने यह के युवाओं को रोजगार मिलेगा, AIIMS बनाने से अच्छा ईलाज मिलेगा, बैंड चीनी मिल शुरू हुई, आने वाले समय मे मुंबई और दिल्ली जैसे दिखेगा गोरखपुर, विकास कराने के कारण आम जनमानस और गरीबों के चेहरे पर मुस्कासन होगी, सपा बसपा का गठबंधन स्वरर्थ का है, इन दोनों ने गरीबों को लूटा है.

Ashutosh Srivastava
7 years ago
Exit mobile version