राहुल गांधी के लिए धर्म तब एजेंडा बनता है जब उनके सर पर चुनाव हावी होता है : स्मृति ईरानी
- डिस्ट्रिक्ट हास्पिटल गौरीगंज में सिटी स्केन मशीन के ईनागारेशान के मौके पर मीडिया से बात करा
- केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने कांग्रेस अध्यक्ष एवं अमेठी सांसद राहुल गांधी पर जमकर भड़ास निकाली।
- स्वयं राहुल गांधी का भी आज से दो रोजा अमेठी दौरा शुरू है,
- वो उनके कार्यक्रम में बदलाव हुआ है और वो शाम को अमेठी पहुंच रहे।
- इस पर तंज कसते हुए स्मृति ईरानी ने कहा कि अंधेरे में आ रहे, आप ही निष्कर्ष निकालिये?
- स्मृति ईरानी ने मीडिया से कहा कि राहुल गांधी के लिए धर्म तब एजेंडा बनता है जब उनके सर पर चुनाव हावी होता है।
- राहुल गांधी अगर करप्शन की बात करते हैं, तो पहले ये तो बता दें क्रिश्चियन मिशन किस इटेलियन लेडी और बेटे आर का नाम ले रहे हैं?
- सबसे पहले उसका जवाब दे दें देश की जनता को तब आगे की बात होगी।
- राफेल के मुद्दे पर बोलते हुए उन्होंने कहा कि सुप्रीम कोर्ट इस विषय पर बोल चुकी है,
- देश की संसद में भारतीय जनता पार्टी अपना पक्ष रख चुकी है,
- तब भी राहुल गांधी को अगर सत्य रास न आए और वो झूठ के सामनें अपनी राजनीति करना चाहे तो उसमें आप क्या कर सकते हैं?
उनके लिए विषय इतना गंभीर नहीं, अगर होता तो हमारे देश की स्पीकर पर इस तरह से कागज फाड़- फाड़ कर कांग्रेस के नेता न उड़ाते।
- राहुल के दौरे पर कटाक्ष करते हुए कहा कि 2014 में हमने अमेठी की जनता को आश्वस्त किया था
- वो राहुल गांधी जो ईद का चाँद हैं अमेठी के लिए,
- वो राहुल गांधी जो पांच साल में एक बार अमेठी आते हैं,
- उस अमेठी में 2014 में हमने जनता के सम्मुख प्रतिज्ञा की थी कि बार-बार राहुल गांधी के दर्शन कराएगे।
- मुझे इस बात की खुशी है की 2019 के आगाज़ में दर्शन देने पर विवश हुए हैं अमेठी की जनता को।
- लेकिन फर्क देखिए भाजपा के कार्यकर्ता जब अमेठी में जमीन पर उतरते हैं तो विकास के सिटी स्केन जैसे सेंटर का उदघाटन भी करते हैं काम भी करते हैं।
राहुल गांधी आते हैं तो अपनी ताज पोशी का ख्वाब लेकर आते हैं।
- कांग्रेस के मुख्यमंत्री ने मध्यप्रदेश में उत्तर प्रदेश के लोगों को नौकरियों को न देने की बात करी,
- तब राहुल गांधी ने कांग्रेस के मुख्यमंत्री का खंडन नहीं किया।
- ये सत्य है के राहुल गांधी का जो पोस्टर लगा रहे हैं, आज उनको भी पता है राहुल गांधी को महागठबंधन में इस प्रकार का आशीर्वाद न मायावती से प्राप्त हुआ है, न अखिलेश से प्राप्त हुआ है, न ममता से प्राप्त हुआ है।
- तो अगर खुद ख्वाब देखना चाहें तो मुंगेरी लाल के सपने देखने में किसने मना किया है?
[penci_related_posts taxonomies=”undefined” title=”UP News” background=”” border=”” thumbright=”no” number=”6″ style=”grid” align=”none” displayby=”recent_posts” orderby=”random”]
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें