ज्ञानवापी सर्वे मामले पर आज सौंपी गई रिपोर्ट- जानें रिपोर्ट में कौन से चौकाने वाले हुए हैं खुलासे:-
Varanasi :-
ज्ञानवापी सर्वे मामले पर आज सौंपी गई रिपोर्ट- जानें रिपोर्ट में कौन से चौकाने वाले हुए हैं खुलासे:-
रिपोर्ट में कई चौकाने वाले हुए खुलासे
रिपोर्ट के अनुसार मुख्य बाते आई सामने
:इतिहासकार और विषय विशेषज्ञों से परिसर की जांच कराना जरूरी है
:मुख्य गुंबद के नीचे दक्षिणी खंभे पर स्वास्तिक का चिन्ह मिला
:मस्जिद के प्रथम गेट के पास तीन डमरू के चिन्ह मिले
:उत्तर-पश्चिम दिशा में 15 गुणे 15 फीट का एक तहखाना दिखा, जिसके ऊपर मलबा पड़ा था, वहां पड़े पत्थरों पर मन्दिर जैसी कलाकृतियां दिखीं
:3 फीट गहरा कुंड मिला। कुंड के चौतरफा 30 टोटियां लगी थीं। कुंड के बीच में लगभग 6 फीट गहरा कुआं दिखा। कुआं के बीचोबीच गोल पत्थरनुमा आकृति दिखी
: बाहर विराजमान नंदी और अंदर मिले कुंड (जिसके बीचोबीच एक पक्ष द्वारा शिवलिंग स्थापित बताया गया) के बीच की दूरी 83 फीट 3 इंच है
:कुंड के बीचोबीच स्थित पत्थर की गोलाकार आकृति (जिसे एक पक्ष द्वारा शिवलिंग कहा गया है) में सींक डालने पर 63 सेंटीमीटर गहराई पाई गई। पत्थर की गोलाकार आकृति के बेस का व्यास 4 फीट पाया गया।
:गोलाकार पत्थरनुमा आकृति (एक पक्ष जिसे शिवलिंग और दूसरा पक्ष फव्वारा बता रहा था उसमें पानी घुसाने के लिए कोई पाइप या व्यवस्था नहीं दिखी