लोकसभा में लम्बित पदोन्नति में आरक्षण संवैधानिक संशोधन 117वां बिल को पास कराने को लेकर आरक्षण बचाओ संघर्ष समिति उ.प्र. के संयोजक अवधेश कुमार वर्मा के नेतृत्व में 12 सदस्यीय संयोजक मण्डल ने देश के गृहमंत्री राजनाथ सिंह से लखनऊ स्थित उनके आवास पर मुलाकात कर एक ज्ञापन सौंपा। (Reservation supporters)
TET का प्रश्नपत्र लीक होने की अफवाह से मचा हड़कंप
- उन्हें प्रदेश के लगभग 8 लाख आरक्षण समर्थक कार्मिकों की व्यथा से अवगत कराते हुए लोकसभा में लम्बित पदोन्नति बिल को आगामी शीतकालीन सत्र में पास कराने को लेकर चर्चा की और कहा कि काफी लम्बे समय से पदोन्नति बिल लम्बित रखे जाने से आरक्षण समर्थकों में काफी गुस्सा व्याप्त है।
बेवफा पत्नी ने आशिक के साथ मिलकर पति को उतारा मौत के घाट
गृहमंत्री ने दिया बिल पास कराने का भसोसा
- चर्चा के उपरान्त देश के गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने संघर्ष समिति संयोजक मण्डल को आश्वासन दिया कि उनकी सरकार की प्राथमिकता में पदोन्नति में आरक्षण बिल को पास कराना है।
- सरकार इस मामले पर पूरी तरह गम्भीर है।
- जल्द ही परिणाम सामने आयेंगे। (Reservation supporters)
- गृहमंत्री से मुलाकात करने वाले प्रतिनिधि मण्डल में शामिल डॉ. रामशब्द जैसवारा, अनिल कुमार, अजय कुमार, श्याम लाल, अन्जनी कुमार, पीएम प्रभाकर, बनी सिंह, अशोक सोनकर, श्रीनिवास राव, राजेश पासवान, चमन लाल भारती ने कहा कि पदोन्नति में आरक्षण संवैधानिक संशोधन बिल जब तक पास नहीं हो जाता तब तक संघर्ष समिति चुप बैठने वाली नहीं है।
वीडियो: हरदोई में चकबंदी विभाग के स्टेनो को पीटकर लूटा
- गृहमंत्री ने संघर्ष समिति को आज जो आश्वासन दिया है कि पदोन्नति में आरक्षण का बिल पास कराना सरकार की प्राथमिकता में है।
- ऐसे में उन्हें आगामी शीतकालीन सत्र में अविलम्ब बिल को पास को पास कराना चाहिए।
- जिस प्रकार से पिछले 3 वर्षों से ज्यादा का समय व्यतीत हो गया और सरकार का आश्वासन पूरा नहीं हो रहा है। (Reservation supporters)
- उससे पूरे देश में केन्द्र सरकार के खिलाफ आरक्षण समर्थकों में व्यापक गुस्सा व्याप्त है।
हरदोई में दरिंदगी: युवती को घर से उठाकर किया गैंगरेप, थर्ड डिग्री देकर किया टॉर्चर
वीडियो: कोतवाली के भीतर हेड कांस्टेबल को SHO सहित पुलिसकर्मियों ने किया लहूलुहान
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें