देश के साथ प्रदेश भर में 1 जुलाई से GST ‘गुड्स एंड सर्विसेस टैक्स’ लागू कर दिया गया है. जिसके कई जगहों पर विरोध किया जा रहा है. इस दौरान देश भर में लागू इस टैक्स का अब मंदिरों और गुरुद्वारों में भी विरोध दिखने लगा है. ताज़ा मामला यूपी के कानपुर का है जहाँ आज उद्योग व्यापार संगठन के पदाधिकारियों ने कानपुर के एक गुरुद्वारा परिसर में अमृतसर के स्वर्ण मंदिर के लंगर की खाद्य सामग्री को जीएसटी से मुक्त करने की माँग की. इस दौरान लोगों ने हाथों में रोटी लेकर मंदिरों और गुरुदावारों में लंगर की खाद्य सामग्री में लगने वाले GST के विरोध में प्रदर्शन किया.
स्वर्ण मंदिर के लंगर को GST मुक्त करने के लिए प्रदर्शन-
- देश मे लागू हुए GST के विरोध अब धर्म और आस्था के प्रतीक कहे जाने वाले मंदिरों में भी दिखने लगा हैं.
- इस कड़ी में आज कानपुर के गुमटी गुरुद्वारा के बाहर लोगों ने GST को लेकर विरोध प्रदर्शन किया.
- बता दें कि ये विरोध प्रदर्शन उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार संगठन की तरफ से किया गया था.
- संगठन के लोगों ने देश के ऐतिहासिक सिक्ख समाज की आस्था का प्रतीक कहे जाने वाले स्वर्ण मंदिर में चलने वाले लंगर की खाद्य सामग्री को जीएसटी से मुक्त कराये जाने की माँग को लेकर ये विरोध किया.
- प्रदर्शन के दौरान संगठन के लोगों ने हाथों में रोटी लेकर अपना विरोध दर्ज कराया.
- मंडल अध्यक्ष अभिमन्यू गुप्ता ने कहा कि लंगर तो मानवता का काम है.
- इस लंगर के खाने की वजह से वहां कोई भूखा नहीं रहता.
- लेकिन जब से जीएसटी लागू हुआ है इसका असर अमृतसर स्थित स्वर्ण मंदिर के लंगर पर भी देखने को मिला है.
- उन्होंने कहा कि हमारी सरकार से अपील है कि अमृतसर लंगर की खाद्य सामग्री से जीएसटी को मुक्त रखा जाए.
- जिससे न तो लंगर पर कोई असर पड़े औरे ना ही कोई गरीब भूखा रहे.