राजधानी लखनऊ में मौतों का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है। ताजा मामला गोमती नगर इलाके का है यहां एक रिटायर्ड आईएएस अधिकारी के बेटे का संदिग्ध परिस्थितियों में शव गोमती नदी में बरामद होने से सनसनी फैल गई। स्थानीय लोगों की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पहचान कराई और पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस मामले की पड़ताल कर रही है।
आत्महत्या के कारणों का नहीं चल सका पता
- जानकारी के मुताबिक, सेवानिवृत्त IAS अधिकारी तीर्थराज त्रिपाठी अपने परिवार के साथ गोमती नगर के विराम खंड 5/ 458 में रहते हैं।
- उनके परिवार में पत्नी दो बेटे एक बेटी है, बेटी उत्तराखंड में IPS अधिकारी है।
- परिवार के मुताबिक, उनका एक बेटा सौरभ त्रिपाठी (30) सोमवार सुबह घर से स्कूटी की चाबी लेकर निकला था।
- लेकिन स्कूटी लेकर नहीं गया, देर तक वापस ना आने पर परिवार वालों ने तलाश की।
- तब तक पुलिस को गोमती में एक शव मिलने की सूचना मिली।
- जिसकी पहचान उनके बेटे के रूप में हुई है। फिलहाल पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
- पुलिस मामले की पड़ताल कर रही है।
- थाना प्रभारी गोमती नगर विजयमल यादव ने बताया कि मृतक के शरीर पर कोई जाहिरा चोट के निशान नहीं है।
- पुलिस को मौके से कोई सुसाइडनोट नहीं मिला है और ना ही आत्महत्या करने के कारणों का पता चल पाया है।
- वहीं स्थानीय लोग इसे प्रेमप्रसंग से भी जोड़कर देख रहे हैं, पुलिस मामले की पड़ताल कर रही है।
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें