उत्तर प्रदेश के मेरठ में एक रिटायर्ड आई बी ऑफिसर पिछले 9 दिन से लापता है. लेकिन संवेदनहीन पुलिस आईबी ऑफिसर को ढूंढने के लिए तैयार नहीं है.
ऑफिसर की पत्नी ने पुलिस पर लगाया लापरवाही का आरोप-
- पूरा मामला मेरठ के नौचंदी थाना क्षेत्र का है.
- जहां आई बी ऑफिसर के पद से रिटायर्ड अजय शर्मा अपने परिवार के साथ रहते हैं.
- 9 दिन पहले 17अप्रैल शाम 4 बजे अजय शर्मा घूमने के लिए घर से निकले और वापस नहीं लौटे.
- जिसके बाद से परिजन अजय शर्मा को ढूंढने के लिए दर-दर की ठोकरें खा रहे हैं.
- इस मामले में परिजन पुलिस के पास भी कई बार जा चुके हैं.
- लेकिन पुलिस ने महज मुकदमा दर्ज करने के अलावा अब तक कोई कार्रवाई नहीं की है.
- आज एक बार फिर आई बी ऑफिसर की पत्नी हाथ में अपने पति का फोटो लिए एसएसपी ऑफिस पहुंची.
- जहां उन्होंने एसएसपी से अपने पति को ढूंढने की गुहार लगाई.
- हालांकि पुलिस की कार्यप्रणाली से नाराज महिला ने पुलिस पर ही लापरवाही का आरोप लगा डाला.
- उन्होंने कहा कि बिना राजनीतिक दखल के पुलिस ने एफ.आई.आर. तक दर्ज नहीं की.
- ऐसे में ढूंढने की उम्मीद करना बेमानी जैसा लगता है.
https://www.youtube.com/watch?v=t-HxcLfmFe4&feature=youtu.be
पुलिस के आला अधिकारियों के अनुसार अजय शर्मा को ढूंढने के प्रयास जारी-
- इस मामले में पुलिस के आला अधिकारियों की माने तो अजय शर्मा को ढूंढने के प्रयास जारी हैं.
- उनका कहना है की इंटेलीजेंस के माध्यम से उनका लास्ट लोकेशन अलीगढ़ में मिला है.
- लेकिन इसके बाद से उनका लोकेशन नहीं मिल पा रहा है.
- हालांकि पुलिस अधिकारी किसी रंजिश या अन्य किसी बड़ी वजह से अपहरण की बात से इनकार कर रहे हैं.