उत्तर प्रदेश की कानून व्यवस्था बद से बदतर हो चली है. प्रदेश की कानून व्यवस्था का अंदाजा आप इस बात से लगा सकते हैं की न्याय पाने के लिए भी लोगों को धरना देने पर मजबूर होना पड़ रहा है. ताज़ा मामला यूपी के एटा जनपद का है जहाँ भारतीय सेना का पूर्व फौजी अपने भाई के हत्यारों को सजा दिलवाने के लिए परिवार से साथ पिछले दो दिनों से धरने पर बैठा हुआ है. लेकिन इसके बाद भी इस फौजी और उसके परिवार का दर्द जिला प्रशासन को दिखाई नही दे रहा है.
ये भी पढ़ें: हज यात्रा की पहली उड़ान आज!
बरसात मैं छाता लगाकर गुजारनी पर रही रात-
https://youtu.be/3oq7XzVJRdQ
- अपनी भाई के हत्यारों को सजा दिलाने के लिए एक फौजी अपने परिवार के साथ धरने पर बैठा है.
- पिछले 2 दिन से धरने पर बैठ ये परिवार बरसात मैं छाता लगाकर रात गुजारने को मजबूर है.
- लेकिन इसके बाद भी जिला प्रशासन को इनका दर्द नही दिखाई दे रहा है.
ये भी पढ़ें :सरकार ने हज यात्रियो को दी है बेहतर व्यवस्था-मोहसिन रज़ा
- बता दें कि फौजी और उनका परिवार ने इस मामले में मुख्यमंत्री योगी से भी न्याय की गुहार लगाई है.
- इसके साथ इस परिवार ने डीजीपी को भी पत्र लिख कर न्याय की गुहार की है.
ये ही पूरा मामला-
- यूपी के एटा जिले के निधौली कलां थाना चित्तरपुर का है मामला.
- जहाँ बीते 25/26 अक्टूबर साल 2016 में एक फौजी के भाई की हत्या कर दी गई थी.
- दरअसल फौजी का भाई रात करीब 2 बजे लघुशंका के लिए बाहर निकला था.
- इस दौरान घात लगाकर बैठे मुकेश व चरण सिंह पुत्रगण सिलेटी सिंह, सुभाष पुत्र कृष्ण गोपाल, सुल्तान पुत्र भुम्मिराज, अमर सिंह पुत्र विजय सिंह एवं लालाराम पुत्र बुद्धसेन ने उसपर हमला क्र दिया.
- आवाज़ सुनकर पूर्व फौजी और उसका भाई सुरेश ने गली में पहुँच करे हमला वारों को ललकारा.
ये भी पढ़ें :कानपुर से दिल्ली रवाना हुआ महामहिम का परिवार!
- इस दौरान अभियुक्त मुकेश ने अवैध हथियार ने उनपर गोली चला दी.
- इसके साथ ही उन्होंने फौजी के भाई दिनेश की हत्या कर दी.
- मामले में आरोपियों ने फौजी मुकेश तथा उसके भाई रमेश पर हत्या के फैसले को लेकर दबाव बनाने लगे.
- लेकिन रमेश द्वारा मना करने पर बाद में उन्होंने रमेश की भी हत्या कर दी.
- जिसके खुद फौजी और उनके भाई सुरेश व् भतीजे नितिन ने देखा.
ये भी पढ़ें :‘घटिया शोहरत’ के लिए हल्की बात ना करें सीएम- आजम खान!