केंद्र सरकार के राजस्व सचिव हंसमुख अधिया(hasmukh adhia) मंगलवार 13 जून को उत्तर प्रदेश के दौरे पर हैं. अपने दौरे के तहत राजस्व सचिव सूबे की राजधानी लखनऊ में हैं. राजस्व सचिव योगी व्यापारियों के साथ बैठक कर रहे हैं.
GST को लेकर हो रही है बैठक:
- लखनऊ में जीएसटी को लेकर राजस्व सचिव की बैठक शुरू हो गई है.
- लोकभवन में ये बैठक शुरू हो चुकी है.
- सीएम योगी भी इस बैठक में शामिल होने पहुँच चुके हैं.
- इस मीटिंग के दौरान GST को लागू करने से होने वाले असर पर भी चर्चा होगी.
- राजस्व सचिव हंसमुख अढिया की जीएसटी पर ट्रेडर्स और डीलर्स के साथ बैठक हो रही है.
- बैठक में सेल्स टैक्स विभाग के कई अफसर मौजूद हैं.
- इस दौरान जीएसटी को लेकर चर्चा चल रही है.
- बैठक के दौरान राजस्व सचिव हंसमुख अढिया का बयान आया है.
- उन्होंने कहा है कि सभी व्यापारी जीएसटी को लेकर उत्सुक हैं.
- छोटे व्यापारियों के लिए जीएसटी ज्यादा बेहतर है.
- सरकार चाहती है कि जीएसटी पूरी पारदर्शिता के साथ लागू हो.
- भ्रष्टाचार में कमी लाने के लिए जीएसटी कारगर होगा.
- GST के पैमानों पर सरकार ने काफी काम किया है.
- व्यापारी वर्ग को लेकर भी सरकार ने सोचा है.
- इसके लिए जो भी सुझाव होंगे आगे उन्हें अमल में लाने का प्रयास किया जायेगा.
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें