Uttar Pradesh News, UP News ,Hindi News Portal ,यूपी की ताजा खबरें
Uttar Pradesh

सीडीओ की अध्यक्षता में समीक्षा बैठक का आयोजन

Review meeting organized under the chairmanship of CDO Unnao

Review meeting organized under the chairmanship of CDO Unnao

सीडीओ की अध्यक्षता में समीक्षा बैठक का आयोजन

मुख्य विकास अधिकारी ने सम्बन्धित अधिकारियों को दिये कडे़ निर्देश

#उन्नाव :

प्रभारी जिलाधिकारी/मुख्य विकास अधिकारी सरनीत कौर ब्रोका की अध्यक्षता में बुधवार को विकास भवन सभागार में शासन की शीर्ष प्राथमिकता के 37 बिन्दुओं में से विकास कार्यक्रमों सम्बन्धित विभिन्न विभाग के अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की।
मुख्य विकास अधिकारी ने शासन के महत्वपूर्ण 37 बिन्दुओं के प्रगति की समीक्षा उपस्थित जनपद के जिला स्तरीय अधिकारियों के साथ बैठक की। जिन योजनाओं में लक्ष्य के सापेक्ष्य कम प्रगति पायी गयी उस पर उन्होंने सम्बन्धित अधिकारियों को कड़ी चेतावनी देते हुये निर्धारित समय में लक्ष्य की पूर्ति करने के निर्देश दिये। स्वास्थ्य विभाग से जुड़ी आयुष्मान भारत, परिवार नियोजन, राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य, मातृत्व स्वास्थ्य, एन0एच0एम0 जैसी अनेक योजनाओं पर मुख्य चिकित्साधिकारी से अब तक हुयी कार्य प्रगति पर विस्तार से चर्चा की तथा निर्देश दिये कि जिन में ग्रेड सी और डी मिला है उसे तत्काल ए ग्रेड में लाने का प्रयास किया जाये। खाद्य एवं भू जल संरक्षण को बढावा देने हेतु निर्देश दिये। नहरों में टेल तक पानी पहुंचाने में प्रगति बढायी जाये। मनरेगा के तहत अब तक कराये गये कार्यो पर भी चर्चा करते हुये निर्देश दिये गये कि महिलाओं की सहभागिता अधिक से अधिक बढायी जाये। विद्युत विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिये गये कि स्थानीय स्तर पर विद्युत कनेक्शन एवं अन्य कार्यों को प्राथमिकता के आधार पर कार्यवाही सुनिश्चित करंे। विभिन्न विभागों की विद्युत बकाया धनराशि की वसूली की कार्यवाही की जाये। मुख्य विकास अधिकारी ने यह भी निर्देश दिये कि सम्बन्धित विभाग यह सुनिश्चित कर लंे कि जिन विभागों का विद्युत बकाया बिल लम्बित है उसे तत्काल जमा कराया जाये।
बैठक में प्रधान मंत्री किसान सम्मान निधि योजना एवं प्रधान मंत्री फसल बीमा योजना के सम्बन्ध में किसानों को समय से क्लेम दिलाये जाने हेतु कृषि विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिये। मुख्य पशुचिकित्साधिकारी को निर्देश दिये गये कि निराश्रित गोवंश योजना के तहत सम्पूर्ण गोवंशों का टैगिंग तथा जानवरों की सुपुर्दगी के बारे में चर्चा की गयी। निराश्रित गोवंश को संरक्षित करने हेतु टीकाकरण आदि की व्यवस्था के निर्देश दिये गये। आपरेशन कायाकल्प योजना के तहत ग्रामीण एवं नगरीय क्षेत्रों में अच्छादित योजनाओं को तत्काल पूरा करने, अमृत योजना के तहत निर्धारित समय में जलापूर्ति किये जाने, स्वच्छ भारत मिशन, राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन, महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण योजना, प्रधान मंत्री ग्राम सड़क योजना, मुख्य मंत्री आवास योजना तथा नामामि गंगे द्वारा चलायी जा रही विभिन्न योजनाओं की प्रगति पर चर्चा की गयी। राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा योजना के तहत आधार सीडिंग एवं खाद्यान वितरण के बारे में जानकारी लेते हुये जिला पूर्ति अधिकारी को आवश्यक निर्देश दिये। समाज कल्याण, अल्पसंख्यक, पिछडावर्ग, प्रोबेशन विभाग द्वारा चलायी जा रही छात्रवृति, पेशन, कन्या सुमंगला योजना आदि के बारे में विस्तार से जानकारी हासिल की।
बैठक में आॅपरेशन कायाकल्प के अन्तर्गत अवस्थापना सुविधाओं का संतृप्तीकरण, विद्यालयों का निरीक्षण, ग्रेड काम्पीटेन्सी (लर्निंग आउटकम प्राप्ति आंकलन हेतु सम्पन हुई परीक्षा का परीणाम) आदि बिन्दुओं पर चर्चा करते हुये जिला बेसिक शिक्षाधिकारी को आवश्यक दिशा निर्देश दिये।
बैठक में प्रमुख रूप से मुख्य चिकित्साधिकारी डा0 आशुतोष कुमार, परियोजना निदेशक जनार्दन सिंह,जिला विकास अधिकारी मनीष कुमार, डी0सी0एन0आर0एल0एम0 चन्द्रशेखर, जिला पंचायत राज अधिकारी राजेन्द्र प्रसाद यादव, जिला अर्थ एवं संख्या अधिकारी सुगन्धा सहित सम्बन्धित विभागों के अधिकारी/कर्मचारी आदि उपस्थित रहे।

Related posts

आगरा लखनऊ एक्सप्रेस-वे पर वॉल्वो बस ने ट्रक में मारी टक्कर, कई घायल

Sudhir Kumar
6 years ago

संभल-तेज़ रफ़्तार बस और कार की भिड़ंत, कई घायल

kumar Rahul
7 years ago

दबंगो की धमकी से परेशान परिवार ने पलायन की ठानी।

Desk
2 years ago
Exit mobile version