Uttar Pradesh News, UP News ,Hindi News Portal ,यूपी की ताजा खबरें
Uttar Pradesh

मुकीम काला गैंग का 25 हजार का इनामी अपराधी बाबर गिरफ्तार

criminal Babar arrested

criminal Babar arrested

एसटीएफ, उत्तर प्रदेश को जनपद सहारनपुर से कुख्यात अपराधी मुकीम काला गैंग के सक्रिय सदस्य तथा 25 हजार रुपये के इनामी अपराधी बाबर को गिरफ्तार करने में उल्लेखनीय सफलता प्राप्त हुई। गिरफ्तार अभियुक्त बाबर को थाना ननौता, जनपद सहारनपुर में दाखिल कर अग्रेतर विधिक कार्यवाही स्थानीय पुलिस द्वारा की जा रही है।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक एसटीएफ उप्र अभिषेक सिंह ने बताया कि विगत काफी दिनो से पश्चिमी उत्तर प्रदेश के जनपदों में वांछित पुरस्कार घोषित अपराधियों के सक्रिय होकर आपराधिक घटनाओं को अंजाम दिये जाने की सूचनायें प्राप्त हो रही थी। एसटीएफ की विभिन्न इकाईयों/टीमों को अभिसूचना संकलन एवं कार्यवाही हेतु निर्देशित किया गया था। इसी क्रम में आलोक प्रियदर्शी, अपर पुलिस अधीक्षक के निर्देशन एवं बृजेश कुमार सिंह, पुलिस उपाधीक्षक के नेतृत्व में एसटीएफ फील्ड इकाई, मेरठ में टीमे गठित कर अभिसूचना संकलन की कार्यवाही प्रारम्भ की गयी तथा अभिसूचना तन्त्र को सक्रिय किया गया।

अभिसूचना संकलन के दौरान मुखविर/सर्विलान्स के माध्यम से ज्ञात हुआ कि कुख्यात अपराधी मुकीम काला गैंग का सक्रिय सदस्य बाबर जिस पर 25 हजार का ईनाम घोषित है। वह संजय चौक ननौता पर सहारनपुर से आयेगा। इस सूचना को विकसित करते हुए एवं मुखबिर को साथ लेकर एसटीएफ मेरठ टीम संजय चौक ननौता, जनपद सहारनपुर पर अपनी उपस्थिति छिपाते हुए घेराबन्दी कर लग गयी।

कुछ देर इन्तजार करने के पश्चात सहारनपुर से आने वाली बस से एक व्यक्ति उतरा जिसको मुखबिर द्वारा बाबर के रूप में पुष्टि किये जाने पर एसटीएफ टीम द्वारा इस व्यक्ति को को आवश्यक बल प्रयोग कर गिरफ्तार कर लिया जिसने अपना नाम बाबर उपरोक्त बताया। पूछताछ में बाबर पुत्र आरिफ निवासी शेखजादगान कस्बा व थाना तितरो सहारनपुर ने बताया कि वह मुकीम काला गैंग का सक्रिय सदस्य है तथा मुकीम काला व अन्य साथियों के साथ कई घटनाओं को अंजाम दिया है। एसटीएफ ने बदमाश के पास से 650 रुपये भी बरामद किये हैं। बाबर के खिलाफ कई आपराधिक मुकदमें दर्ज हैं।

Related posts

मेरठ-फौजी ने पत्नी की गोली मारकर की हत्या

kumar Rahul
7 years ago

32 लाख रुपये के नकली नोटों के साथ 3 मुद्रा तस्कर गिरफ्तार

Sudhir Kumar
6 years ago

गृह मंत्री ने लखनऊ में भोजपुरी अध्ययन शोध केंद्र का किया उद्घाटन!

Divyang Dixit
8 years ago
Exit mobile version