वक्फ बोर्ड का विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है. ये मामला अब बढ़ता हुआ दिखाई दे रहा है. वसीम रिज़वी और मंत्री मोहसिन रजा (mohsin raza) के बीच मामला बढ़ गया है. प्रमुख सचिव ने शिया वक़्फ़ बोर्ड पत्र को लिखा है.अल्पसंख्यक कल्याण विभाग के सचिव ने पत्र लिखा है. मंत्री मोहसिन रज़ा को तलब करने के मामले में पत्र लिखा है. प्रमुख सचिव ने पूछा है कि किस नियम के तहत उन्हें तलब किया गया है.
हटाये गए थे वक्फ बोर्ड के 6 सदस्य:
- उत्तर प्रदेश में योगी सरकार के आने के बाद शिया-सुन्नी वक्फ बोर्ड में होने वाली हेरा-फेरी सामने आई थी.
- जिसके बाद अल्पसंख्यक मंत्री मोहसिन रजा ने इस मामले को उठाया था.
- वक्फ मंत्री ने भी बोर्ड में हेरा-फेरी की बात कही और मामले में CM योगी को चिट्ठी लिखी थी.
- जिसके बाद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने वक्फ बोर्ड के 6 सदस्यों को हटा दिया था
इन्हें हटाया गया था वक्फ बोर्ड से:
- वक्फ बोर्ड में संपत्तियों की हेरा-फेरी को लेकर मुख्यमंत्री योगी काफी सख्त रुख अपना चुके थे.
- जिसके बाद मामले में 6 लोगों को बोर्ड के सदस्य पद से हटा दिया गया था.
- राज्यसभा सदस्य अख्तर हसन रिज़वी,
- मुरादाबाद के सैय्यद वली हैदर,
- मुजफ्फरनगर की अफशां जैदी,
- बरेली के सय्यद अजीम हुसैन,
- नजमुल हसन रिज़वी,
- आलिमा जैदी