तेजी से बदलते घटनाक्रमों के बीच मुलायम सिंह अभी-अभी लखनऊ पहुंचे हैं। इसके पहले सुबह सपा के राष्ट्रीय महासचिव प्रो. रामगोपाल ने लखनऊ में 5 केडी स्थित मुख्यमंत्री के आवास पहुंच कर अखिलेश यादव से मुलाकात की थी। जिसके बाद दोपहर में सपा प्रदेश अध्यक्ष शिवपाल यादव भी लखनऊ पहंच चुके हैं।
- रामगोपाल और शिवपाल के लखनऊ पहुंचने के बाद सपा प्रमुख भी राजधानी में मौजूद हैं।
- रामगोपाल ने कहा कि, पिता-पुत्र आमने-सामने बैठकर हल निकालेंगे।
- उन्होंने कहा कि नेताजी जो कहेंगे, उसे मुख्यमंत्री और सभी लोग मानेंगे।
- सीएम को शिवपाल को अध्यक्ष के तौर पर स्वीकार करना चाहिए।
- रामगोपाल ने इन बातों से इंकार किया कि अखिलेश कमजोर हो रहें हैं।
- उन्होंने कहा कि अखिलेश के चेहरे पर ही उत्तर प्रदेश का चुनाव लड़ा जाएगा।
- पार्टी का हर आदमी अखिलेश को फेस बनाकर चुनाव लड़ेगा।
- वहीं, लखनऊ पहुंचे कैबिनेट मंत्री शिवपाल यादव ने कहा कि वे कल मुख्यमंत्री अखिलेश यादव से मुलाकात करेंगे।
नौजवानों के संकल्प से दोबारा बनेगी समाजवादी सरकार- मुलायम
शिवपाल ने की प्रेस कॉन्फ्रेंसः
- बुधवार को सपा प्रमुख मुलायम यादव के साथ मैराथन बैठक के बाद लखनऊ पहुंचे शिवपाल सिंह पत्रकारों को सम्बोधित किया।
- शिवपाल ने कहा कि नेताजी ने मुझे प्रदेश अध्यक्ष बनाया है, नेताजी का आदेश सभी को मानना होगा।
- किसी की हैसियत नहीं जो नेताजी की बात को टाले, नेताजी के फैसलों को कौन नहीं मानेगा?
- शिवपाल ने कहा कि अखिलेश मुझे मुख्यमंत्री के रूप में स्वीकार हैं।
- विभाग वापस मिलने के सवाल पर कहा कि विभाग देना मुख्यमंत्री का निर्णय होगा।
- पद से कोई बड़ा और छोटा नहीं होता है,कर्म और मेहनत से बड़ा और छोटा होता है।
- 2011 में मैं प्रदेश अध्यक्ष था, मुझे हटाकर इसी तरह अखिलेश को अध्यक्ष बनाया गया था।
- इसलिए समाजवादी पार्टी में कोई मुसीबत नहीं है।
- अमर सिंह के सवाल पर शिवपाल ने कहा कि सभी को जोड़ने से मजबूती मिलेगी।
- चुनाव का वक्त है परिवार को एक रहना चाहिए, हमें एक होकर 2017 का चुनाव लड़ना है।
- मेरे पास संगठन और चुनाव की बड़ी जिम्मेदारी है, इससे सपा कार्यकर्ताओं में जोश आ गया है।