उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शपथ ग्रहण समारोह के बाद से लेकर अभी तक कई आदेशों की झड़ी लगायी हुई है, जिसके तहत मुख्यमंत्री योगी अब एनेक्सी में आईएएस अधिकारियों की तैनाती को लेकर फैसले लेने शुरू कर दिए हैं। इसी क्रम में शुक्रवार 31 मार्च को मुख्यमंत्री योगी ने पंचम तल में नए अधिकारी के तैनाती के आदेश दिए थे।
रिग्जियान सैम्फिल बने CM योगी के विशेष सचिव:
- उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अब सूबे में प्रशासनिक उलटफेर की शुरुआत कर दी है।
- जिसके तहत शुक्रवार 31 मार्च को एनेक्सी के पंचम तल पर एक नए आईएएस अधिकारी की तैनाती की गयी है।
- इन नए प्रशासनिक अधिकारी का नाम रिग्जियान सैम्फिल है।
- जिन्हें मुख्यमंत्री योगी ने अपना विशेष सचिव नियुक्त किया है।
- रिग्जियान सैम्फिल का नाम देश के ईमानदार और कर्मठ आईएएस अधिकारी के तौर पर जाना जाता है।
- साथ ही वे बहुत ही मेहनती हैं, इसके अलावा इनके ऊपर भ्रष्टाचार का एक भी आरोप नहीं है।
- जिसके चलते मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इन्हें अपना विशेष सचिव नियुक्त किया है।
आईएएस रिग्जियान सैम्फिल की नई तैनाती:
- रिग्जियान सैम्फिल को मुख्यमंत्री योगी ने अपनी टीम में जगह दी है।
- जिसके तहत उनकी नवीन तैनाती विशेष सचिव मुख्यमंत्री होगी।
- इसके साथ ही अपर मुख्य परियोजना निदेशक, वर्ल्ड बैंक प्रोजेक्ट टूरिज्म तथा अन्य पदों के अतिरिक्त प्रभार को भी संभालेंगे।