लक्ष्मी रमण आचार्य फाऊण्डेशन, लखनऊ द्वारा सर्वागीण विकास पब्लिक कालेज में निःशुल्क नेत्र जांच एवं जनरल हैल्थ चेकअप शिविर लगाया गया. इसका उद्घाटन उद्घाटन भाजपा नेत्री रीता बहुगुणा जोशी ने किया। शिविर में करीब 2000 से 2500 लोगों ने भाग लिया।
नि:शुल्क दवाईयों का किया गया वितरण:
- शिविर में नेत्र जांच एवं दवाईयों का निःशुल्क वितरण किया गया.
- इसके साथ ही मधुमेह, पेट रोग सम्बंधी मरीजों को भी निःशुल्क दवा वितरित की गई.
- विशेषज्ञ डॉक्टर्स की मौजूदगी में लोगों को निःशुल्क जांच व दवा दी गई.
- इस दौरान रीता बहुगुणा ने लोगों को संबोधित किया.
- रीता बहुगुणा जोशी ने कहा कि भारत सरकार देश में चिकित्सा सेवा पहुँचाने का प्रयास कर रही है.
- इतने बड़े देश में केवल सरकार के प्रयास से चिक्त्सिा सेवा उपलब्ध करा पाना मुश्किल है.
- समाजसेवी संस्थाओं की इसमें अहम भूमिका होती है.
- उन्होंने कहा कि डा. आचार्य कई दशको से अपने पिता लक्ष्मी रमण आचार्य के नाम से निःशुल्क स्वास्थ सेवाएं प्रदान कर रहें है।
- अयोध्या में इनके अस्पताल में सैकड़ो लोगो को प्रतिदिन निःशुल्क नेत्र चिक्त्सिा का लाभ मिल रहा है.
- जल्दी ही एक अस्पताल लखनऊ में भी खुलने जा रहा है।
- उन्होंने कहा कि आमतौर पर हम लोग स्वास्थ्य परिक्षण में विश्वास नही करते हैं.
- लेकिन समय पर अगर जाँच करा ली जाये तो गंभीर रोगों से बचा जा सकता है.