योग दिवस के अवसर पर आज देश भर में कार्य्रकम आयोजित किये गए. यूपी के लखनऊ में योग दिवस के अवसर पर मुख्य कार्यक्रम आयोजित किया गया था.
वहीँ सीतापुर कैबिनेट मंत्री रीता बहुगुणा जोशी (rita bahuguna joshi) ने सीतापुर में अधिकारियों और सांसद के साथ योगा किया. कैबिनेट मंत्री के योगासन किया. कैबिनेट मंत्री के साथ जिले के कई अधिकारी मौजूद थे.
#सीतापुर : कैबिनेट मंत्री @RitaBJoshi ने अधिकारियों और सांसद के साथ योगा किया! #InternationalYogaDay pic.twitter.com/iKxuWi2hvk
— UttarPradesh.ORG News (@WeUttarPradesh) June 21, 2017
लखनऊ में आयोजित किया गया मुख्य कार्यक्रम:
- योग दिवस के अवसर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी लखनऊ मे थे.
- लखनऊ में रमाबाई मैदान में आयोजित मुख्य कार्यक्रम में प्रधानमंत्री मोदी ने शिरकत की.
- हजारों लोगों की मौजूदगी में पीएम मोदी ने योग किया.
- 45 मिनट में करीब 25 योगासन करने के बाद PM मोदी लोगों से मिले, बच्चों से हाथ मिलाया कर उनका अभिवादन स्वीकार किया.
योग हर किसी के जीवन का हिस्सा बन गया: पीएम मोदी!
पीएम ने योग को बताया आवश्यक:
- योग दिवस के कार्यक्रम शुरू होने से पूर्व प्रधानमंत्री मोदी ने सभी का अभिवादन स्वीकार किया.
- इस दौरान उन्होंने योग को लेकर कुछ बातें बताई.
- प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि मैं लखनऊ की धरती से सभी योग प्रेमियों को प्रणाम करता हूं.
- देश के हर कोने में उपस्थित सभी योग प्रेमियों को मैं प्रणाम करता हूं.
- योग दिवस कार्यक्रम में भाग लेने के बाद पीएम दिल्ली के लिए रवाना हो गए.