उत्तर प्रदेश सरकार की कैबिनेट एवं पर्यटन मंत्री रीता बहुगुणा जोशी गुरूवार 28 सितम्बर को राजधानी लखनऊ स्थित पर्यटन विभाग के पर्यटन भवन पहुँचीं. जहाँ उन्होंने एक प्रेस वार्ता को संबोधित किया. प्रेस वार्ता के दौरान उन्होंने कहा कि यूपी का देश में पर्यटन के मामले मे दूसरे स्थान है. अपने संबोधन के दौरान उन्होंने ये भी कहा कि किसी विभाग की सफलता तभी होती है जब उसके लिये प्लानिंग किया जाये.
यूपी में हैं पर्यटन मे अपार संभावनाएं-
- कैबिनेट एवं पर्यटन मंत्री रीता बहुगुणा जोशी ने आज पर्यटन भवन में एक प्रेस वार्ता की.
- इस दौरान उन्होंने कहा कि यूपी में पर्यटन में अपार संभावनाएं हैं.
- यहाँ पर जहाँ बौद्वधर्म एवं वैष्णव धर्म के स्थल हैं.
- वहीँ सिंखो एवं इस्लाम के लिये भी तमाम ऐसे स्थल हैं जो पर्यटन के लिये हैं.
- उन्होंने आगे कहा कि यूपी मे जंगल, झील हैं.
- वहीँ ब्रिजभूमि की कथाओं के साथ अयोध्या की राम जन्मभूमि और काशी जैसे ऐतिहासिक स्थल हैं.
पर्यटन विभाग को लेकर गंभीर है सरकार-
- रीता बहुगुणा जोशी ने बताया कि पर्यटन विभाग को लेकर सरकार गंभीर है.
- उन्होंने पूर्व की सरकारों पर आरोप लगते हुए कहा कि पिछली सरकारों ने पर्यटन विभाग के लिये काम नही किया.
- मगर यूपी की योगी सरकार ने पर्यटन में काम किया और योजनायें भी बनाई हैं.
- उन्होंने कहा कि गुजरात, बिहार सहित कई राज़्यो का दौरा किया गया है.
- जंहा पर्यटन को जीरो से आगे बढ़ाया गया है.
- उसको लेकर भी स्टडी की गई है.
- रीता बहुगुणा ने कहा कि पर्यटन विभाग के कामों की हम लोग ब्राडिंग करेंगे.
- जिसमें आध्यात्मिक स्थलों के साथ अर्धकुंभ की भी ब्रांडिग की जाएगी.
इलाहाबाद में हेरिटेज को लांच किया-
- पर्यटन मंत्री ने कहा की इलाहाबाद में हेरिटेज को लांच किया है.
- इसके साथ ही दूसरे जिलों मे भी हेरिटेज बनायेंगे.
- उन्होंने ये भी बताया कि पर्यटन विभाग के पास खुद के दो सौ पुलिस जवान है.
- इन जवानों की संख्या बढ़ा कर हम पांच सौ करने जा रहे हैं.
- जिसमें महिलाओ की संख्या बढ़ाने का काम भी चल रहा है.
- उन्होंने ये भी बताया कि बौद्ध सर्किट के तहत तीन प्रोजेक्ट सेशन किये गये है.
- जिसमें बहराईच, श्रावस्ती और कुशीनगर शामिल हैं.
- इसके लिए केंद्र सरकार से 20 प्रतिशत पैसा भी मिल चुका है.
- उन्होंने कहा कि इस पर जल्द काम शुरू होगा.
ये भी पढ़ें : मेरठ में 50 हज़ार का इनामी वसीम काला मुठभेड़ में ढेर
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें
Mohammad Zahid
मैं @uttarpradesh.org का पत्रकार हूँ। तथ्यों को लिखने से मुझे कोई रोक नहीं सकता।नवाबों के शहर लखनऊ का हूँ इसलिए बुलंद आवाज़ भी उठाता हूँ तो बड़े एहतराम से....