खबर है कि समाजवादी पार्टी में कलह होने के बाद लालू प्रसाद ने बयान दिया था जिसके तहत कहा था कि सपा में जो हो रहा है उससे वे चिंतित हैं. जिसके बाद अखिलेश के पार्टी में वापस आने से लालू ने प्रसन्नता जताई है.
लालू ने फोन कर की थी बात :
- बीते दिन समाजवादी परिवार में कलह के बाद अखिलेश यादव को पार्टी से 6 साल के लिए निष्कासित कर दिया था
- जिसके बाद बिहार के RJD प्रमुख लालू प्रसाद ने मुलायाम सिंह व अखिलेश को फ़ोन किया था
- लालू प्रसाद ने बताया कि उन्होंने दोनों को फ़ोन पर समझाने की कोशिश की थी
- बाद अखिलेश यादव और रामगोपाल यादव के निष्कासन वापस ले लिए गया था
- जिसपर लालू प्रसाद ने प्रसन्नता जाहिर करते हुए कहा कि मैंने अपना फर्ज निभाया.
- उल्लेखनीय है कि सपा से निष्कासित हुए अखिलेश यादव आज दोपहर में मुलायम सिंह यादव से मिलने पहुंचे.
- बताया जा रहा है कि आजम खान उनको लेकर सपा सुप्रीमो के घर पर पहुंचे थे व् बैठक की थी.
- बाद में बैठक समाप्त होते ही सपा सुप्रीमो ने घोषणा कर दी थी
- जिसके तहत अखिलेश यादव और रामगोपाल का निष्कासन रद कर दिया गया.
यह भी पढ़ें : साल 2016 भारतीय इकॉनमी के लिए ऐतिहासिक – अमित शाह