बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को 26 जुलाई को लखनऊ में होने वाली बहुजन समाज स्वाभिमान संघर्ष समिति की रैली में मुख्य अतिथि बनाया गया है।
आरके. चौधरी के समर्थकों की होगी रैली:
- उत्तर प्रदेश की बहुजन समाज पार्टी से इस्तीफा दे चुके आर के चौधरी 26 जुलाई को राजधानी लखनऊ में अपने समर्थकों के साथ रैली करेंगे।
- इस रैली में बिहार के मुख्यमंत्री और जद (यू) के राष्ट्रीय अध्यक्ष नीतीश कुमार को मुख्य अतिथि बनाया गया है।
- उन्हें रैली में भाग लेने की सहमति दे दी गयी है।
- गौरतलब है कि, बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पहले ही उत्तर प्रदेश में अपना जनाधार बढ़ाने के लिए कई रैलियां कर चुके हैं।
पैसे लेकर टिकट देने का लगाया था आरोप:
- बहुजन समाज पार्टी के पूर्व नेता आरके चौधरी ने पार्टी छोड़ते वक़्त बसपा सुप्रीमो पर पैसे लेकर टिकट देने के आरोप लगाये थे।
- उन्होंने कहा था कि, मायावती ने कांसीराम के आदर्शों को भुलाकर पार्टी को रियल-स्टेट कंपनी बना डाला है।
आरके. चौधरी जा सकते हैं नीतीश कुमार के साथ:
- बसपा के नेता आरके. चौधरी ने अपनी समर्थकों के साथ रैली में बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को मुख्य अतिथि बनाया है।
- जिसके बाद अटकलें लगायी जा रही हैं कि, आरके चौधरी नीतीश कुमार की जनता दल यूनाइटेड में शामिल हो सकते हैं।
- गौरतलब है कि, नीतीश कुमार बिहार के मुख्यमंत्री बनने के बाद से यूपी में जनाधार बढ़ाने के लिए कई सारे कार्यक्रम कर चुके हैं।