Uttar Pradesh News, UP News ,Hindi News Portal ,यूपी की ताजा खबरें
Uttar Pradesh

डकैतों को पकड़ने के लिए पुलिस पूरी ताकत झोंकी, 36 घंटे बाद भी खाली हाथ

राजधानी लखनऊ के कृष्णानगर थानाक्षेत्र में आरके ज्वैलर्स के शोरूम में दो लोगों की हत्याकर कर लाखों की डकैती डालने वाले डकैतों का 36 घंटे गुजरने के बाद भी पुलिस किसी नतीजे पर नहीं पहुंच सकी है। शनिवार की देर रात से लेकर अब तक पहुंचने के लिए पुलिस पुराने सूचीबद्ध अपराधियों की मदद ले रही है। जानकार सूत्र बताते हैं कि इलाकाई सूचीबद्ध व सीमावर्ती जिलों के कुछ बदमाशों को पुलिस हिरासत में लेकर लंबी पूछताछ की, लेकिन इनसे भी कुछ पुख्ता सुराग नहीं मिल सका। इसके अलावा क्राइम ब्रांच व पुलिस की नजर आसपास के जनपदों के अपराधियों पर टिकी है।

[penci_blockquote style=”style-1″ align=”none” author=””]पांच अफसरों की अगुआई में पुलिस की पांच टीमें गठित[/penci_blockquote]
आरके ज्वैलर्स के शोरूम में दो लोगों की हत्याकर कर लाखों की डकैती डालने वालों की तलाश में एसपी उत्तरी समेत पांच अफसरों के नेतृत्व में क्राइम ब्रांच सहित पुलिस की पांच टींमे लगाई गई है। पुलिस की टीमों ने अपने-अपने स्तर से खूनी डकैतों की धरपकड़ के लिए होमवर्क शुरू कर दिया है। पुलिस अधिकारियों ने इससे पूर्व सुर्खियों रहे गैंग की सूची तैयार कर उनकी रणनीति को लेकर गहनता से छानबीन शुरू कर दी है। सूत्रों की मानें तो पुलिस का सारा फोकस राजधानी लखनऊ के इलाकाई सूचीबद्ध खूंखार अपराधियों पर ही टिकी हुई है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक लखनऊ कलानिधि नैथानी द्वारा थाना क्षेत्र कृष्णानगर में घटित घटना की समीक्षा करते हुए संबंधित घटना स्थल का पुनः निरीक्षण कर,घटना के जल्द से जल्द खुलासे की ज़िम्मेदारी एसपी पूर्वी को सौंपी।

[penci_blockquote style=”style-1″ align=”none” author=””]डकैतों की गर्दन दबोचने के लिए पुलिस ने झोंकी पूरी ताकत[/penci_blockquote]
इसके अलावा डकैतों की गर्दन तक पहुंचने के लिए जनता से सहयोग देने की अपील की है कि जो भी सूचना देगा उसका नाम पता गोपनीय रखा जायेगा। कृष्णानगर क्षेत्र के आलमबाग सर्राफा बाजार स्थित आरके ज्वैलर्स शोरूम में असलहों से लैस नकाबपोश बदमाशों ने शनिवार की रात करीब 9.30 धावा बोलकर शोरूम में मौजूद बाराबंकी निवासी कारीगर गुड्डू, बहराइच निवासी देशराज यादव व शोरूम मालिक राजीव कुमार गुप्ता को गन प्वाइंट पर ले लिया। विरोध करने पर बेखौफ डकैतों ने गुड्डू व देशराज के सीने में गोलियों की बौछार कर मौत की नींद सुलाने के बाद राजीव को गोली मारकर बुरी तरह से ज मी कर दिया और खूनी डकैत हवा में फायरिंग करते हुए मौके से नकदी समेत लाखों के गहने लूट ले गए थे।

[penci_blockquote style=”style-1″ align=”none” author=””]क्या कहते हैं एसएसपी कलानिधि नैथानी[/penci_blockquote]
कृष्णानगर क्षेत्र में हुई सनसनीखेज वारदात के मामले एसएसपी कलानिधि नैथानी ने यह घटना पुलिस के लिए किसी बड़ी चुनौती से कम नहीं है,लिहाजा खूनी डकैतों की तलाश में एसपी उत्तरी, एसपी ट्रांसगोमती, एसपी पूर्वी, सीओ क्राइम गाजीपुर व एसपी क्राइम के नेतृत्व में पुलिस की टीमें गठित की गई हैं। उनका कहना है कि एक दशक पूर्व से लेकर अब तक जो इस तरह की वारदातों को अंजाम दे चुके उनकी कुंडली खंगालने के निर्देश दिए गए हैं। इसके अलावा सर्राफा मार्केट की सुरक्षा-व्यवस्था के लिए भी निर्देशित किया गया है। इस मामले में एसएसपी का कहना है कि संदेह के आधार पर दस संदिग्ध लोगों को हिरासत में लेकर गहन पूछताछ की जा रही है, जबकि इलाकाई व गैर जनपदों के करीब 50 सूचीबद्ध बदमाशों को चिन्हित कर उनके बारे में जानकारी एकत्र की जा रही है कि इस समय कौन बाहर आजाद बनकर घूम रहा है और कौन सलाखों के पीछे है। एसएसपी का दावा है कि पुलिस की टीमें चारों दिशाओं में डेरा डाल दिया है और उम्मीद है कि बहुत जल्द ही खूनी डकैत सलाखों के पीछे होंगे।

[penci_blockquote style=”style-1″ align=”none” author=””]सिलसिलेवार हो रही घटनाओं ने छीना सबका चैन [/penci_blockquote]
अपराधी मनबढ़ तो पहले ही थे,अब बेखौफ हो गए हैं। अपराधियों ने राजधानी लखनऊ में इससे पहले भी लूट व डकैती के दौरान कई लाशें बिछा चुके हैं और पुलिस इन पर अंकुश लगाने के लिए दावा करती रही। सुबह, शाम या फिर दिनदहाड़े बेखौफ बदमाशों ने जब चाहा और जहां चाहा संगीन वारदातों को अंजाम देकर पुलिस को खुली चुनौती दी है। राजधानी लखनऊ में पुलिस अपराधियों पर अंकुश लगाने में आज नहीं बल्कि पहले से नाकाम साबित हुई थी, लेकिन कप्तान कलानिधि नैथाने के आने के बाद से ही बेखौफ अपराधियों ने सलामी पेश करना शुरू कर दिया था। शनिवार की रात कृष्णानगर में डकैती के दौरान हुई हत्या का मामला नहीं, इससे पहले भी खूनी डकैत घरों व दुकानों में धावा बोलकर कईयो का खून बहा चुके हैं।

[penci_blockquote style=”style-1″ align=”none” author=””]कुछ पुरानी घटनाओं पर एक नजर[/penci_blockquote]
➡30 जुलाई 2018 को हजरतगंज क्षेत्र स्थित राजभवन के सामने बाइक सवार बदमाशों ने दिनदहाड़े ऐक्सिस बैंक की कैशवैन के गार्ड सीतापुर निवासी इन्द्रमोहन की गोली मारकर हत्या करने के बाद लुटेरे छह लाख 44 हजार रुपये लूट कर भाग निकले थे।
➡29 जुलाई 2018 को विभूतिखंड में असलहों से लैस बदमाशों ने बिहारी गैस एजेंसी के कैशियर श्याम सिंह की गोली मारकर कर दी थी। यह तो 2018 में हुई घटना का मामला है इससे पहले भी कई संगीन घटनाओं बदमाश अंजाम दे चुके हैं।
➡27 फरवरी 2015 को हसनगंज में एटीएम बूथ पर तीन लोगों की हत्या।
➡21 नवंबर 2015 को चिनहट में एसबीआई बैंक के गार्ड की गोली मारकर हत्या।

[penci_blockquote style=”style-1″ align=”none” author=””]सर्राफा से हुई लूट व डकैती की कुछ प्रमुख घटनाएं[/penci_blockquote]
➡22 जनवरी 2008- चौक में राकेश कपूर की हत्याकर लूट।
➡27 जनवरी 2008- हुसैनगंज में सुनील साहू की हत्या।
➡24 दिसंबर 2007- मडिय़ांव में आनंद सोनी की हत्या कर लूटपाट।
➡13 अगस्त 2007- अलीगंज में श्रीनाथ ज्वैलर्स में लूटपाट कर दो की हत्या।
➡17 जुलाई 2003-भूतनाथ मार्केट में खुनखुन जी ज्वैलर्स में एक करोड़ की डकैती।
➡22 फरवरी 2013 में आलमबाग क्षेत्र स्थिम मुथुट फाइनेंस कंपनी में कर्मचारियों को बंधक बनाकर लाखों का डाका।
➡03 मार्च 2019 को कृष्णानगर में आरके ज्वैलर्स में डकैतों ने दो लोगों की हत्याकर लूटपाट।

[penci_blockquote style=”style-1″ align=”none” author=””]48 घंटे में खुलासा हो, वरना शहर जाम[/penci_blockquote]
आलमबाग के श्रीआरके ज्वैलर्स में शनिवार को हुई लूट और दो लोगों की हत्या के बाद रविवार को शहर के जूलर और अन्य कारोबारी सड़क पर उतर आए। उन्होंने 48 घंटे में मामले का खुलासा न होने पर शहर की चौहद्दी को चोक करने का ऐलान किया है। कारोबारियों ने राजधानी की सभी सराफा दुकाने बंद रखीं और आलमबाग से एयरपोर्ट जाने वाली सड़क पर एक तरफ जाम लगा दिया। कैबिनेट मंत्री रीता बहुगुणा जोशी और पुलिस-प्रशासन के अफसरों के जल्द कार्रवाई के आश्वासन के बाद कारोबारी वहां से हटे। सराफा कारोबारियों के प्रदर्शन में शहर के सभी प्रमुख व्यापार मंडलों के प्रतिनिधि भी शामिल हुए। लखनऊ व्यापार मंडल के अध्यक्ष राजेंद्र अग्रवाल और वरिष्ठ महामंत्री अमरनाथ मिश्रा ने कहा कि 48 घंटे में अपराधियों के न पकड़े जाने पर एक लाख से ज्यादा रजिस्टर्ड व्यापारी लखनऊ के अंदर आने वाली सड़कों और पूरी चौहद्दी जाम कर देंगे।

[penci_blockquote style=”style-1″ align=”none” author=””]संदिग्धों के फोटो जारी[/penci_blockquote]
जूलरी शोरूम में हत्या-लूट के मामले में पुलिस ने संदिग्धों की फोटो जारी की है। एसएसपी कलानिधि नैथानी के मुताबिक, घटना से कुछ देर पहले कुछ युवक पास की जूलरी शॉप में ब्रेसलेट खरीदने के बहाने रेकी करने गए थे। दुकान मालिक को भी दोनों पर शक हुआ था। दुकान की फुटेज के आधार पर संदिग्धों की तलाश शुरू कर दी गई है। वहीं, गोली लगने से घायल सर्राफ राजीव की हालत गंभीर बनी हुई है।

[penci_blockquote style=”style-1″ align=”none” author=””]50 बदमाशों की सूची तैयार[/penci_blockquote]
एसएसपी ने बताया कि शक के आधार पर 50 बदमाशों की सूची बनाई गई है। इसके अलावा 10 संदिग्धों से पूछताछ की जा रही है। इसके साथ लोगों से सीओ गाजीपुर के मोबाइल 9454401186 और सीओ हजरतगंज के मोबाइल नंबर पर 9454401495 पर वारदात के बारे में जानकारी देने की अपील की गई है। सूचना देने वाले की शिनाख्त गोपनीय रखी जाएगी।

[penci_blockquote style=”style-1″ align=”none” author=””]किस अधिकारी को क्या मिला काम[/penci_blockquote]
छानबीन के लिए पांच टीमें बनी हैं। एसएसपी ने बताया कि एएसपी नॉर्थ पीड़ित की पुरानी दुश्मनी की जानकारी जुटा रहे हैं। हाल ही में जेल से छूटे बदमाशों का भी पता लगाया जा रहा है। एएसपी ट्रांसगोमती की टीम घटनास्थल के आसपास की सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है। एएसपी पूर्वी की टीम इलाकाई बदमाशों की जानकारी जुटा रही है। सीओ गाजीपुर दूसरे जिलों में ऐसी वारदात करने वाले बदमाशों और एएसपी क्राइम की टीम को शहर में पहले हुई लूट में शामिल बदमाशों का पता लगाने को कहा गया है।

[penci_related_posts taxonomies=”undefined” title=”Crime News” background=”” border=”” thumbright=”yes” number=”4″ style=”grid” align=”none” displayby=”post_tag” orderby=”random”]

Related posts

एटा: 4 दिन पूर्व हुए मर्डर केस का हुआ खुलासा

UP ORG Desk
6 years ago

भदोही – माधोसिंह रेलवे स्टेशन पर ट्रेन से आई 40मैट्रिक टन ऑक्सीजन

Desk
3 years ago

ड्रोन कैमरा उड़ा कर वजीरगंज इलाके का लिया जायजा

kumar Rahul
7 years ago
Exit mobile version