उत्तर प्रदेश के विधानसभा चुनावों में भारतीय जनता पार्टी को भारी जीत मिली थी। इसके बाद निकाय चुनाव में भी भाजपा को भारी अंतर से जीत मिली है मगर इस बीच भाजपा के एक पूर्व नेता (former bjp leader) ने समाजवादी पार्टी की सदस्यता ले ली है।
पूर्व भाजपा नेता (former bjp leader) हुए सपा में शामिल :
- भारतीय जनता पार्टी में रह चुके भदोही के मशहूर डॉक्टर आरके पटेल ने समाजवादी पार्टी ज्वाइन कर ली है।
- डा. पटेल ने बीते विधानसभा चुनावों में निषाद पार्टी से चुनाव लड़ा था मगर चौथे नंबर पर रहे थे।
- समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव में डा.पटेल को पार्टी में शामिल कराया है।
- भदोही में प्रेस कांफ्रेंस करते हुए डा.पटेल ने कहा कि उन्होंने राममनोहर लोहिया के विचारों से प्रभावित होने के बाद ही सपा ज्वाइन की है।
- इस दौरान भाजपा पर हमला करते हुए उन्होंने कहा कि मैं भाजपा में टिकट के लिए दावेदारी की थी मगर मुझे पार्टी में नजरअंदाज कर दिया गया था।
- कुछ दिनों पहले ही डा. पटेल के आवास पर सपा प्रदेश अध्यक्ष नरेश उत्तम पटेल पहुंचे हुए थे।
- तभी से डा. आरके पटेल के समाजवादी पार्टी में शामिल होने की चर्चाएँ शुरू हो गयी थी।
- अब देखना है कि डा आरके पटेल के सपा में आने का फायदा पार्टी को होता है कि नहीं।
- सत्ता बदलने के बाद कई नेता अपना काम न बनता देख दल बदल लेते हैं।
- कुछ नेता सत्ताधारी दल की तरफ भागते हैं क्योंकि उन्हें सत्ता प्रेम ज्यादा होता है।
- वहीँ कुछ ऐसे होते हैं जो सत्ता में होने के बाद भी विपक्षी दलों में शामिल होते हैं।