Uttar Pradesh News, UP News ,Hindi News Portal ,यूपी की ताजा खबरें
Uttar Pradesh

#कुशीनगर: वर्षों से चली आ रही रेलवे की लापरवाही- राष्ट्रीय लोकदल

Kushinagar: RLD Attacks Govt Negligence of Railways over years

Kushinagar: RLD Attacks Govt Negligence of Railways over years

राष्ट्रीय लोकदल के राष्ट्रीय प्रवक्ता अनिल दुबे ने कुशीनगर में मानव रहित रेलवे क्राॅसिंग पर हुये रेल हादसे के प्रति गहरा दु:ख व्यक्त करते हुये कहा कि मानव रहित रेलवे क्राॅसिंग यदि खत्म कर दिये गये होते तो यह हृदय विदारक घटना न होती। उन्होंने इस घटना के लिए रेल प्रशासन को जिम्मेंदारी मानते हुये घटना की उच्च स्तरीय जांच कराने की मांग की।

गेट मित्रों को हटाने का आरोप

अनिल दुबे ने कहा कि पूरे देश में 7701 मानव रहित रेलवे क्राॅसिंग हैं। मानव रहित क्राॅसिंग होने के कारण ऐसे रेल हादसे हो रहे हैं और लोग असमय ही काल के गाल में समा रहे हैं। लेकिन सरकार उन घटनाओं से सबक नहीं ले रही है और मानवरहित क्राॅसिंग बंद नहीं हो रही है। इतना ही नहीं उन क्राॅसिंगों पर तैनात गेट मित्र को भी रेल मंत्रालय द्वारा हटा दिया गया। जिससे कारण रेल हादसों की संख्या में वृद्वि हो रही है।

रेलवे की बड़ी लापरवाही वर्षो से चली आ रही

उन्होंने कहा कि ऐसे ही वर्ष 2016 में भदोही जिले में भी मानव रहित क्राॅसिंग के चलते हादस हुआ था। जिसमें 8 बच्चों समेत 9 लोगों की मौत हो गयी थी। रेलवे की बहुत बड़ी लापरवाही है जो वर्षो से चली आ रही है। प्रतिवर्ष मानव रहित रेवले क्राॅसिंग पर हादसे होते है और हजारों लोग की जाने चली जाती हैं। सरकार को चाहिए की मानव रहित क्राॅसिंग को खत्म करके ब्रिज बनाने चाहिए जिससे यह समस्या समाप्त हो सके और हादसों को रोका जा सके।

मृतक के परिजनों को 50-50 लाख रूपये मुआवजे की मांग

उन्होंने केन्द्र और प्रदेश सरकार से मांग की है कि घटना की जांच के लिए एक टीम गठित करते हुये घटना के कारणों का पता लगाया जाय और मृतकों के परिजनों को 50-50 लाख रूपये और घायलों को 5-5 लाख रूपया मुआवजे के रूप में दिया जाय। साथ ही पूरे देश में जितनी भी मानव रहित रेलवे क्राॅसिंग है उनको खत्म करने के लिए प्राथमिकता के आधार पर ठोस कार्यवाही आरम्भ करें।

ये भी पढ़ें- कुशीनगर में 13 बच्चों की मौत: मोबाईल पर बात कर रहा था ड्राइवर

ये भी पढ़ें- सुप्रीमकोर्ट की गाइड लाइन को ठेंगा दिखा रहे स्कूल और जिम्मेदार अधिकारी

ये भी पढ़ें- कुशीनगर हादसे में 13 लोगों की मौत, ये है मृतकों के नामों की सूची

ये भी पढ़ें- #कुशीनगर: मृतकों में एक ही परिवार के कई बच्चे शामिल, FIR के निर्देश

ये भी पढ़ें- मायावती का बयान-क्या मुआवजे से घरों में लौटाई जा सकती हैं खुशियां

ये भी पढ़ें- महिला पुलिस इंस्पेक्टर के पीछे पड़ा युवक, रात में करता है परेशान

ये भी पढ़ें- पेट दर्द की शिकायत पर बच्चे को दे दी खुजली की दवा, हालत बिगड़ी

Related posts

नामकरण पॉलिटिक्स: पूर्व सपा सांसद ने उठाये अमित शाह के लोकार्पण करने पर सवाल

Shani Mishra
6 years ago

मिड डे मील खाने से बीमार बच्चों का मामला, सहायक व हेड मास्टर को बीएसए ने किया निलंबित, प्राथमिक विद्यालय फतनपुर का मामला, जहरीली खिचड़ी और दूध के पीने से 32 बच्चे बीमार, बीएसए ने दिया जांच का आदेश की कार्यवाही, जिला अस्पताल में भर्ती है 14 बच्चे.

Ashutosh Srivastava
7 years ago

बाईक सवार ने साईकिल सवार मजदूर को टक्कर मारी, 1 मजदूर की मौके पर मौत, बाईक सवार दो लोग घायल, मजदूरी करने जा रहा था साईकिल सवार, थाना बंडा के चौराहे की घटना। 

Ashutosh Srivastava
7 years ago
Exit mobile version