राष्ट्रीय लोकदल उ0प्र0 के अध्यक्ष डाॅ0 मसूद अहमद (Dr Masood Ahmad) ने उच्च न्यायालय के प्रति कृतज्ञता ज्ञापित करते हुये कहा है कि प्रदेश में गरीबों, मजदूरों एवं किसानों के हितों की रक्षा उच्च न्यायालय द्वारा ही सम्भव है।
ये भी पढ़ें- आर्यावर्त कॉलेज में BPEd प्रयोगात्मक परीक्षा में फर्जीवाड़ा!
- अन्यथा शासन और प्रशासन के लोग इनकी दुर्दशा पर दया करने के स्थान पर प्रताड़ना देना अच्छा समझते हैं।
- यही कारण है कि इन गरीबों तथा किसानों के कर्जों की वसूली के लिए 10 प्रतिशत रिकवरी चार्ज लगाते हैं।
ये भी पढ़ें- एटीएस ने 2 संदिग्ध लोगों को हिरासत में लिया!
- उच्च न्यायालय ने राजस्व अधिकारियों एवं तहसीलदारों को फटकार लगाते हुये उनको इस प्रकार की कार्यशैली को निरंकुश एवं शैतानी करार दिया है।
- कहा है कि संविधान के अनुसार केवल 5 रूपये और 10 रूपये शुल्क ही लिया जा सकता हैं।
ये भी पढ़ें- Exclusive: 27 तस्वीरों में देखिये ‘मोदी सेना’ का योग!
घेराव की दी चेतावनी
- डाॅ0 अहमद ने कहा कि प्रदेश की पूर्व सरकार ने गन्ना किसानों के बकाया मूल्य हजारों करोड़ रूपया मिल मालिकों के पक्ष में माफ कर दिया था।
- परन्तु उच्च न्यायालय ने उसे भी निरस्त करके किसानों को ही भुगतान करने का आदेश दिया था।
- परन्तु न ही पूर्ववर्ती समाजवादी सरकार ने उसका भुगतान किया और न ही वर्तमान सरकार ने अब तक किसानों की सुध ली।
ये भी पढ़ें- CM कार्यालय: 7 वर्षीय बच्ची पर गिरा लोहे का गेट, मौत!
- उल्टे भाजपा किसानों को प्रताड़ित करते हुये 10 प्रतिशत रिकवरी चार्ज लगाकर वसूली करवा रही है।
- जबकि चुनाव के समय कर्जमाफी का वायदा किया था।
- सरकार का इस प्रकार का आचरण गरीबों, मजदूरों और किसानों के साथ धोखा है और निंदनीय है।
- रालोद प्रदेश अध्यक्ष ने गरीब जनता को जागरूक करते हुये कहा कि यदि सरकार और अधिकारियों की इस प्रकार उत्पीड़न की कार्यशैली को उजागर किया जाय।
- संज्ञान (Dr Masood Ahmad) में आने पर ऐसा करने वाले अधिकारियों का राष्ट्रीय लोकदल कार्यकर्ताओं एवं पदाधिकारियों द्वारा घेराव किया जाये।
ये भी पढ़ें- वीडियो: योग करते समय भीगे 120 बच्चे पहुंचे अस्पताल!
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें
Tags
#allegations
#BJP
#demonstration
#Ex-servicemen
#gandhi statue
#Governor
#harassment of farmers
#Kisan killing case
#madhya pradesh
#Maun vrat
#National Lok Dal
#press
#problems
#rashtriy Lok Dal
#RLD
#rld Dr Masood Ahmad
#rld protest in lucknow
#warnings of demonstrations
#आरोप
#किसान हत्या कांड
#किसानों का उत्पीड़न
#गांधी प्रतिमा
#प्रदर्शन
#प्रदर्शन की चेतावनी
#प्रेसवार्ता
#बवाल
#भाजपा
#भूतपूर्व सैनिक
#मध्यप्रदेश
#राज्यपाल
#रालोद
#रालोद का मौन व्रत
#राष्ट्रीय लोक दल
#राष्ट्रीय लोकदल
#समस्याएँ
Sudhir Kumar
I am currently working as State Crime Reporter @uttarpradesh.org. I am an avid reader and always wants to learn new things and techniques. I associated with the print, electronic media and digital media for many years.