देश के पांच राज्यों उत्तर प्रदेश , उत्तराखंड , पंजाब , मणिपुर और गोवा में आगामी विधानसभा चुनाव का शंखनाद हो चुका है।जिसके बाद सभी पार्टयाँ खुद को मज़बूत बनाने और प्रचार प्रसार करने में लग गई हैं। युवा राष्ट्रीय लोकदल के प्रदेश कार्यालय में स्थानीय युवा नेता अनिल अवस्थी की अगुवाई में कई दर्जन युवा कार्यकर्ताओं ने रालोद की सदस्यता ग्रहण की।युवा रालोद के प्रदेष अध्यक्ष रविन्द्र सिंह पटेल ने सभी कार्यकर्ताओं को पार्टी की सदस्यता ग्रहण कराई।
सपा ने किसानों, नौजवानों से वादा खिलाफी की
- राष्ट्रीय लोकदल के प्रदेश कार्यालय में स्थानीय युवा नेता अनिल अवस्थी की अगुवाई में कई दर्जन युवा कार्यकर्ताओं ने रालोद की सदस्यता ग्रहण की।
- बता दें की युवा रालोद के प्रदेष अध्यक्ष रविन्द्र सिंह पटेल ने सभी कार्यकर्ताओं को पार्टी की सदस्यता ग्रहण कराई।
- रविन्द्र सिंह पटेल ने नवागंतुक पार्टी सदस्यों को सम्बोधित करते हुये कहा कि रालोद मुख्य रूप से किसानों, नौजवानों और कामगारों के हितों के लिए निरन्तर संघर्ष करता है।
- पटेल ने कहा कि हमारे नेता मा0 जयन्त चैधरी जी सदैव इस बात की पैरवी करते हैं कि देश के सर्वहारा समाज का उत्थान करके उन्हें मुख्यधारा में लाया जाना चाहिए।
- उन्होंने कहा की हमारे नेता ईमानदारी की प्रतिमूर्ति है किसी प्रकार से हमारे दल और नेताओं पर कोई आरोप नहीं है।
- पटेल ने बीजेपी पर हमला बोलते हुए कहा कि भाजपा में झूठ हैं, बसपा में लूट है, सपा में फूट है और काॅग्रेस का कोई नहीं वजूद है।
- उन्होंने कहा कि प्रदेश में सपा ने किसानों, नौजवानों से वादा खिलाफी की है वहीं केन्द्र सरकार के प्रधानमंत्री सिर्फ भाषण बाजी के अलावा कुछ नहीं कर रहे हैं।
- पटेल ने कहा कि आज व्यापार के लिए व्यापारी, किसान फसलों के मूल्यों के लिए तथा नौजवान रोजगार को लेकर परेशान घूम रहा है लेकिन केन्द्र व प्रदेश की सरकारों में बैठे जिम्मेंदारों के कान पर जूं तक नहीं रेंग रही है।
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें