उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में मंगलवार 11 जुलाई से विधानसभा का मानसून सत्र (monsoon session) शुरू हो गया है. इस दौरान आज राष्ट्रीय लोकदल के कार्यकर्ता जयंत चौधरी के नेतृत्व में विधानसभा का घेराव करने जा रहे है. बता दें कि राष्ट्रीय लोकदल के कार्यकर्ता किसानों की कर्जमाफी और कानून व्यवस्था के मुद्दों को लेकर विधानसभा का घेराव करने जा रहे है. इस दौरान पुलिस ने इन कार्यकर्ताओं को विधानसभा का पहुँचने से पहले ही रोक लिया है.
ये भी पढ़ें: दबंगों ने स्कूल में घुसकर छात्राओं को चाबुक से पीटा!
पुलिस ने बैरिकेटिंग लगाकर कार्यकर्ताओं को रोका-
- किसानों की कर्जमाफी और कानून व्यवस्था के मुद्दों को लेकर RLD आज विधानसभा का घेराव कर रही है.
- RLD कार्यकर्ता जयंत चौधरी के नेतृत्व में आज विधानसभाएरव करने निकले हैं.
ये भी पढ़ें :वीडियो: मेरठ में 15 घंटे के भीतर फिर डबल मर्डर से सनसनी!
- इस दौरान इन कार्यकर्ताओं को पुलिस ने रास्ते में ही रोक लिया है.
- पुलिस ने सड़क पर बैरिकेटिंग लगाकर इन कार्यकर्ताओं को रोका है.
मिर्जापुर में डबल मर्डर: 12 घंटे में 6 हत्याओं से थर्राया यूपी!
- इस दौरान कई कार्यकर्ताओं ने बैरिकेटिंग तोड़कर भी आगे बढ़ने की कोशिश की.
- लेकिन इसके बावजूद पुलिस ने इन्हें रोक रखा है.
ये भी पढ़ें :मेरठ में निर्दलीय पार्षद की गोली मारकर हत्या!