Uttar Pradesh News, UP News ,Hindi News Portal ,यूपी की ताजा खबरें
Uttar Pradesh

विधान सभा का घेराव करने पहुंचे RLD कार्यकर्ताओं और पुलिस के बीच झड़प

आज राष्ट्रीय लोकदल के कार्यकर्ताओं ने यूपी में कानून व्यवस्था, महंगाई और रोजगार के मुद्दे को लेकर राजधानी लखनऊ की सड़कों पर जमकर प्रदर्शन किया. इस दौरान युवा लोकदल के कार्यकर्ता विधानसभा का घेराव करने पहुंचे, जिन्हें रोकने के लिए पुलिस ने बैरीकेडिंग लगा दी. जिसके बाद पुलिस और कार्यकर्ताओं में झड़प शुरू हो गयी. 

योगी सरकार के खिलाफ कर रहे प्रदर्शन:

आज राजधानी लखनऊ में राष्ट्रीय लोकदल के कार्यकर्ताओं ने यूपी सरकार के खिलाफ प्रदर्शन किया. युवा लोकदल के कार्यकर्ता इस दौरान सड़कों पर उतर आये और जमकर नारेबाजी की.

जिसके बाद कार्यकर्ता विधानसभा का घेराव करने के लिए आगे बदें . इस दौरान पुलिस ने उन्हें रोकने के लिए रास्ते में ही बैरिकेडिंग लगा कर रोक दिया.

जिसके बाद लोकदल कार्यकर्ताओं और पुलिस के बीच झड़प हो गयी. बता दें कि आरएलडी कार्यकर्ता आज यूपी में कानून व्यवस्था के मुद्दे पर प्रदर्शन कर रहे हैं. इसके अलावा महंगाई और कानून व्यवस्था के साथ रोजगार को लेकर भी युवा लोकदल सडकों पर हैं.

इस दौरान कार्यकताओं ने ‘बहुत हुई महंगाई की मार, अब की बार रालोद सरकार’, ‘नौजवानों को काम दो या बेरोजगारी भत्ता दो’, जैसे नारे लगाये. वहीं कार्यकर्ताओं ने पुतला भी फूंका और जमकर विरोध प्रदर्शन किया.

रालोद की मांगें:

-प्रदेश में रिक्त पड़े पदों को जल्द से जल्द पारदर्शी तरीके से भरे जाएँ.

-बेरोजगार नौजवानों को लघु उद्योग लगाने के लिए ब्याजमुक्त सुलभ ऋण उपलब्ध करवाया जाए.

-सरकारी नौकरी के दौरान लिए जाने वाले आवेदन शुल्क को पूरी तरीके से माफ़ किया जाये.

-सरकारी शिक्षण संस्थानों में शिक्षा की गुणवत्ता की दिशा में कदम उठाये जाएँ.

-निजी शिक्षण संस्थानों द्वारा छात्रों से मनमाने तरीके से लिए जा रहे शिक्षा शुल्क पर प्रभावी रोक लगे.

Related posts

ट्रेन में मुस्लिमों पर हमला जुनैद काण्ड दोहराने की कोशिश- रिहाई मंच!

Sudhir Kumar
7 years ago

रायबरेली – खनन का बताया जा रहा विवाद जैसे मामूली विवाद में फायरिंग

UP ORG DESK
6 years ago

किसान ने पीएम और सीएम से मांगी पूर्व प्रधान की हत्या की इजाजत!

Rupesh Rawat
8 years ago
Exit mobile version