Uttar Pradesh News, UP News ,Hindi News Portal ,यूपी की ताजा खबरें
Uttar Pradesh

लोहिया आयुर्विज्ञान संस्थान के डॉक्टरों को भी लगा प्राइवेट प्रैक्टिस का ‘रोग’

RML doctors doing Private practice at nursing home

RML doctors doing Private practice at nursing home

किंग जार्ज चिकित्सा विश्वविद्यालय (केजीएमयू) की तरह लोहिया आयुर्विज्ञान संस्थान के डॉक्टरों को भी प्राइवेट प्रैक्टिस का रोग लग गया है। यहां के कई डॉक्टर जहां खुद की क्लीनिक चला रहे हैं, वहीं सर्जन ऑनकॉल निजी अस्पतालों में सेवाएं देने लगे हैं। डॉक्टरों की ऐसी हरकतों की चर्चाएं जोर पकड़ने पर निदेशक ने सख्त रुख अपना लिया है। उन्होंने सभी डॉक्टरों को पत्र जारी किया है।

दरअसल में एमबीबीएस कोर्स शुरू होने के बाद डॉक्टरों की संख्या बढ़ गई है। पहले जहां संस्थान में 18 विभाग व 55 के करीब डॉक्टर थे, वहीं अब 34 विभाग व 127 डॉक्टर हो गए हैं। ऐसे में डॉक्टरों की मॉनीटरिंग करना कठिन हो गया है। कई डॉक्टर संस्थान में क्लीनिकल काम पर फोकस करने के बजाए प्राइवेट प्रैक्टिस के धंधे में जुट गए हैं। इसमें से चार-पांच डॉक्टर की क्लीनिक की चर्चाएं कैंपस में भी जोरों पर हैं। ऐसे में निदेशक डॉ. दीपक मालवीय को डॉक्टरों के प्राइवेट प्रैक्टिस का रोग लगने की भनक हुई। उन्होंने सभी डॉक्टरों को पत्र लिखकर अल्टीमेटम जारी कर दिया है। उन्होंने कहा कि किसी का भी मामला प्रकाश में आने पर बख्शा नहीं जाएगा।

लोहिया आयुर्विज्ञान संस्थान के कई डॉक्टर निजी अस्पताल में भर्ती मरीजों को ऑनकॉल देखने जाते हैं। वहीं ऑपरेशन कर मोटी कमाई भी कर रहे हैं। यहां के सर्जन अब केजीएमयू के चिकित्सकों की तरह धंधा फैलाने में जुटे हैं। वहीं कई डॉक्टर दवाओं के धंधे में भी लिप्त हैं। उनकी लिखी दवा अस्पताल के सामने खुले मेडिकल स्टोरों पर ही मिलती है। यही नहीं दलाल महंगी दवाएं वार्ड तक में सप्लाई कर देते हैं। आरोप है कि दवा कंपनियां से मोटे कमीशन के चलते यह धंधा जोरों पर है।

गौरतलब है कि 25 अगस्त 2017 को निगोहां स्थित पराग अस्पताल में सीएमओ की टीम ने छापामारी की थी। यहां बगैर पंजीकरण चल रहे अस्पताल में के डॉक्टर द्वारा मरीज शत्रुहन (57) का ऑपरेशन करने का मामला सामने आया था। कारण टीम ने मरीज की बीएचटी की पड़ताल की तो इसमें सर्जन का जो नाम दर्ज था, वह में तैनात हैं, मगर कुछ दिन में मामला रफा-दफा कर दिया गया।

बता दें कि संस्थान के एक डॉक्टर साहब इंदिरा नगर के पास खुलेआम क्लीनिक चला रहे हैं। आसपास इलाके में लोहिया के डॉक्टर साहब के नाम से उन्होंने प्रसिद्ध भी हासिल कर ली है। वहीं कार्रवाई से बेखौफ डॉक्टर साहब बात-बात में नौकरी छोड़ने की धमकी भी दे देते हैं। ऐसे में डॉक्टर साहब की हरकतों पर जान-बूझकर पर्दा डाला जा रहा है। संस्थान के कई विभागों के डॉक्टर प्राइवेट प्रैक्टिस में लिप्त हैं।

……………………………………………………………………………….
Web Title : RML doctors doing Private practice at nursing home
Get all Uttar Pradesh News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment,
technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India
News and more UP news in Hindi
उत्तर प्रदेश की स्थानीय खबरें . Hindi News पढ़िए और रखिये अपने आप को अप-टू-डेट |
(News in Hindi from Uttar Pradesh )

Hindi News से जुडी अन्य ख़बरों की जानकारी के लिए हमें  पर ज्वाइन करें और  पर फॉलो करें

………………………………………………………………………………..

Related posts

पद्मावत पर सुप्रीम कोर्ट के निर्देशों का पालन हुआ: सिद्धार्थ नाथ सिंह

Kamal Tiwari
7 years ago

फेयरफील्ड मैरियट होटल के 11वीं मंजिल पर आग लगने की सूचना से हड़कंप

Sudhir Kumar
7 years ago

संदिग्ध परिस्थितियों में फंदे से लटका मिला विवाहिता का शव

Short News
6 years ago
Exit mobile version